रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के शिक्षको एवं विद्यार्थियों को नवीन शिक्षण सत्र 2022-23 के प्रारम्भ होने पर बधाई देते हुए प्रदेश के कर्तव्य निष्ठ,ईमानदार व मेहनती शिक्षको के अधक प्रयास से आज स्कूली शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है कोरोना काल के भयावह दौर में हमारे शिक्षक साथियो ने जिस विद्यार्थियों को किसी न किसी माध्यम से पढ़ाई व पुस्तक से जोड़े रखा साथ ही स्वास्थ्य व राजस्व विभाग से बेहतर तालमेल स्थापित कर आम जनता की पूरी निष्ठा के साथ सेवा किया जो हम शिक्षको की कर्तव्यनिष्ठा,ईमानदारी,लगन व शासन द्वारा दिये गए दायित्व को कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने का प्रमाण है,
नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू ,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,प्रकाशचन्द कांगे,बलविंदर कौर,सतीस टण्डन,चंद्रशेखर रात्रे,गंगा शरण पासी,नंदिनी देशमुख,ज्योति सक्सेना,अमित नामदेव,ब्रिज नारायण मिश्रा,राजेश शुक्ला व रोशन मंसूरे, संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,रमन शर्मा,अनुभव तिवारी,हरिकांत अग्निहोत्री,अमीन बंजारे,विजय कुमार डहरिया व तारा मुनि तिग्गा ने आगे कहा कि विभाग द्वारा एनजीओ के माध्यम से शिक्षको को बार-बार संकुल,ब्लॉक व जिला स्तर के प्रशिक्षण, गैर शैक्षणिक व अन्य विभागों के कार्यो में में झोंक दिया जाता है जिससे स्कूलो में पढ़ाई व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित होता है और सीधा नुकसान विद्यार्थियों को होता है इसलिए शिक्षको को बार-बार के प्रशिक्षण,गैर शैक्षणिक व अन्य विभागों के कार्यो से मुक्त रखा जाए तभी शिक्षा में गुणवत्ता स्थायी रूप से आ सकता है और इसका सीधा लाभ प्रदेश के नन्हे- मुन्हे विद्यार्थियों को मिलेगा शासन को नवीन शिक्षक संघ के सुझाव पर पूरी गम्भीरता के साथ विचार करना चाहिए।