Monday, January 16, 2023

पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर वेतन व पेंशन का हो निर्धारण

 

रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि पूर्व मे 1963 मे जनपद पंचायत के अधीन स्थानीय निकाय मे कार्यरत शिक्षकों का संविलियन कर पूर्व मे किये गए सेवा को निरंतर मानते हुए वेतन का निर्धारण किया गया था जिसकी पुष्टि म. प्र. शासन शिक्षा विभाग क्र. एफ 7/74/ ए - 1/बीस दिनांक 13/09/1974 के जारी आदेश म. प्र. वेतन पुनरीक्षण नियम 1973 मे के अनुसार स्थानीय निकाय से शिक्षा विभाग मे संविलियन प्राप्त शिक्षकों के पूर्व सेवा अवधि मे किये गये 9 वर्षो को निरंतर मानते हुए वेटेज का लाभ देकर वेतन का निर्धारण किया गया था तो अब  2018 से पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग मे संविलियन हुए शिक्षक एलबी संवर्ग के पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर वेतन व पेंशन का निर्धारण क्यों नहीं किया जा रहा है,प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,दुष्यन्त कुम्भकार, अमितेश तिवारी,रुपेन्द्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाश चंद कांगे,चन्द्र शेखर रात्रे,राजेश शुक्ला,सतीश टंडन,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा व ब्रिज नारायण मिश्रा ने कहा कि पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर वेतन निर्धारण व पेंशन कि माँग को लेकर जल्दी ही नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे रणनीति तैयार करने के लिए प्रांतीय बैठक किया जायेगा महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमा जाटव,गंगा शरण पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,ज्योति सक्सेना,गीता चन्द्राकार,संगीता बैस,सुमन लता यादव, तुलेश ठाकुर, तेश्वरि साहू,कल्पना राजपूत,ज्योति जुगनार, मन्दाकिनी वर्मा ने शासन से अपील करते हुए कहा है कि जिस प्रकार 1963 मे स्थानीय निकाय से शिक्षा विभाग मे संविलियन प्राप्त शिक्षकों का पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर वेतन व पेंशन निर्धारण किया गया था ठीक उसी तरह 2018 से पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग मे संविलियन प्राप्त शिक्षक एलबी संवर्ग को भी पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर वेतन एवं पेंशन का निर्धारण कर पूर्व सेवा अवधि मे किये गए स्थानीय निकाय के कार्य को निरंतर मानना चाहिए, संजीव मानिकपुरी,वेद प्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,नरेश चौहान,नरेश गुप्ता,अमीन बंजारे,रमन शर्मा,हरिकांत अग्निहोत्री ,देवकांत सिन्हा,रोशन मंसूरे, अनुभव तिवारी ने कहा कि 1963 कि तरह हि पूर्व सेवा अवधि कि गणना नहीं करने पर शिक्षक एलबी संवर्ग एक बड़े संघर्ष करने के लिए तैयार है और जल्दी ही प्रांतीय बैठक के बाद सामूहिक

नेतृत्व निष्पक्ष बैनर के अंतर्गत समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग एवं संगठन को एकजुट कर आगे एक निर्णायक संघर्ष कि ओर कदम बढ़ाया जाएगा जिससे 2012 व 2017 के इतिहास को दोहरा सकते है सभी पदाधिकारियों ने शासन को आगाह किया है कि जल्दी हि पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर वेतन व पेंशन का निर्धारण के वेतन मे व्याप्त विसंगति को दूर कर दे नहीं तो प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग अपने हक व अधिकार के लिए स्कूल छोडकर सड़क कि संघर्ष कर आंदोलन करने बाध्य होगा।