रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर राज्य शासन द्वारा पटवारी आंदोलन पर एस्मा लगाकर प्रदेश के आंदोलनकारी पटवारी को डराने के बजाय पटवारी संगठन के माँग को निराकरण करना चाहिए प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा की आज प्रदेश के विभिन्न संवर्ग के कर्मचारी लगातार अपने माँग को लेकर समय समय पर आंदोलन धरना प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे है लेकिन सरकार प्रदेश के कर्मचारी संगठनों से चर्चा कर समाधान निकालने का कोई प्रयास नहीं कर रहे इसका नतीजा प्रदेश के कर्मचारियो को समय पर केंद्र सरकार के सामान महंगाई और गृह भत्ता भी नहीं मिल पा रहा है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि एस्मा लगाने से समस्या का कोई समाधान नहीं होगा राज्य सरकार को प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों से चर्चा कर वेतन विसंगति,महंगाई भत्ता ,गृह भत्ता सहित अन्य समस्या का उचित निराकरण करना चाहिए जिससे प्रदेश के कर्मचारी आंदोलन, धरना प्रदर्शन न कर सरकारी कार्य को जनता के हित मे समय पर निपटा सके समस्या के समाधान नहीं होने पर प्रदेश के कर्मचारी सड़क पर उतरकर आंदोलन धरना प्रदर्शन करने बाध्य होगा जिससे आम जनता को परेशानी होगा और इसके जिम्मेदार प्रदेश के सरकारी कर्मचारी नहीं बल्कि शासन प्रशासन की होगी
