दुर्ग-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष दुर्ग संजीव मानिकपुरी व सचिव बी.प्रकाश ने कहा है की दिसम्बर माह मे हुए नगरीय निकाय चुनाव कार्य मे संलग्न मतदान अधिकारियों को आज तक मानदेय का भुगतान नही हुआ है, अब पुनः ग्रामीण पंचायत चुनाव का प्रशिक्षण प्रारम्भ होने वाला है,शिक्षक संघ के पदाधिकारियो ने जानकारी दी है की चुनाव कार्य मे सलंग्न कर्मचारियों को पूर्व मे नगद भुगतान किया जाता था जिससे कर्मचारी अपने लिए चुनाव स्थल पर राशन-पानी का व्यवस्था करते थे,लेकिन जब से ऑनलाइन मानदेय दिया जा रहा है तब से चुनाव स्थल पर मतदान कार्य करने वाले कर्मचारी स्वयं के राशि से राशन-पानी की व्यवस्था करते है जिससे कई अल्प-वेतन भोगी कर्मचारियों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ जाता है,जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी व सचिव बी.प्रकाश ने जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग से पूर्व की भांति चुनाव कार्य मे सलंग्न कर्मचारियों को ऑनलाइन के स्थान पर नगद राशि मानदेय भुगतान करने व नगरीय निकाय चुनाव की मानदेय जल्दी ही भुगतान करने की अपील किया है,