Friday, September 8, 2023

पदोन्नति काउंसलिंग पदस्थापना के बाद संशोधन मे वसूली करने वाले अधिकारियो को बर्खास्त कर पीड़ित शिक्षक एलबी संवर्ग को कार्यभार के लिए समयसीमा बढाकर न्याय करें शासन - विकास सिंह राजपूत



रायपुर -नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के धज्जी उड़ाते हुए कई जिलों मे बिना काउंसलिंग के व कई जिलों मे रिक्त पदों को छुपाकर काउंसलिंग कर जिले मे कार्यरत शिक्षकों को सैकड़ो किलोमीटर दूर स्कूल चयन करने पर मजबूर करने व पुनः रिक्त पदों पर संशोधन के नाम पर लाखों रुपए का कथित वसूली करने वाले अधिकारियो - कर्मचारियों पर निलंबन के कार्यवाही करने के बजाय ऐसे भ्र्ष्ट अधिकारियो व कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की कार्यवाही राज्य सरकार को करना चाहिए जिससे आने वाले समय मे कोई भी अधिकारी - कर्मचारी शिक्षकों से स्थानांनतरण व पदोन्नति पदस्थापना/ संशोधन के नाम से लाखों रुपए वसूली करने के बारे मे हजार बार सोचे जिले मे रिक्त पद होने के बाद भी रिक्त पदों को छुपाकर सैकड़ो किलोमीटर दूर स्कूल चयन करने के लिए अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा शिक्षकों को मजबूर कर आर्थिक व मानसिक परेशानी मे डालने वाले अधिकारियो व कर्मचारियों के ऊपर सख्त कार्यवाही आवश्यक है क्योंकि इतने बड़े आर्थिक वसूली का खेल सोच समझकर कर किया गया है जो सभी  संभाग आयुक्त के जांच के पश्चात् स्पष्ट हो गया है ऐसे भ्र्ष्ट अधिकारी कर्मचारी जो शिक्षकों से लाखों रुपए संशोधन के नाम पर वसूली कर मानसिक व आर्थिक परेशानी मे शिक्षकों को डालने मे थोड़ा भी नहीं हिचकते है ऐसे भ्र्ष्ट अधिकारियो व कर्मचारियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही कर राज्य सरकार आने वाले समय के लिए ऐसे भ्रष्टाचारी लोगों पर अंकुश लगाए।

आगे प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा की  पदोन्नति पदस्थापना मे संशोधन  पश्चात निरस्त आदेश से पीड़ित शिक्षक संवर्ग को कार्यभार के लिए दस दिन के स्थान पर कम से कम एक माह का समय दिया जाए जिससे मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान शिक्षक संवर्ग को पदोन्नत या पूर्व शाला मे कार्यभार करने के लिए सोचने और समझने का समय मिल सके पदोन्नति संशोधन निरस्त होने के बाद पीड़ित शिक्षक संवर्ग मानसिक व आर्थिक परेशानी का सामना करने मजबूर है ऐसे पीड़ित शिक्षकों को कार्यभार के लिए एक माह का समय देकर राज्य सरकार पीड़ित शिक्षकों के साथ न्याय कर सकते है कोई भी शिक्षक अपने मन से आर्थिक लेन देन मे संलग्न नहीं हैं बल्कि भ्र्ष्ट अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा सोची समझी रणनीति के तहत शिक्षकों को आर्थिक लेनदेन के लिए मजबूर किया गया है ।

Thursday, September 7, 2023

समयमान एरियर्स राशि का जल्दी हो भुगतान कोइलीबेडा ब्लॉक के सैकड़ो शिक्षक आंदोलनरत



रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है की शासन द्वारा समयमान व लम्बित एरियर्स राशि भुगतान के लिए सभी जिलों को जारी कर दिया गया है लेकिन अभी तक किसी भी ज़िला मे समयमान वेतनमान व लम्बित एरियर्स राशि का भुगतान शिक्षक एलबी संवर्ग को नहीं किया गया है जिससे शिक्षकों मे असंतोष बढ़ता ही जा रहा है संचालक लोक शिक्षण संचनालय रायपुर को सभी ज़िला अधिकारियो को निर्देशित कर जल्दी ही समयमान सहित अन्य लम्बित एरियर्स राशि को भुगतान करने कहा जाना चाहिए समयमान एरियर्स की माँग को लेकर कांकेर ज़िला के  कोइलीबेडा ब्लॉक के सैकड़ो शिक्षक एलबी संवर्ग अनिश्चितकालिन आंदोलन करने मजबूर हो गया है एरियर्स भुगतान मे लापरवाही व विलम्ब करने वाले अधिकारियो पर कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिए