पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन व पेंशन निर्धारण करने साथ ही शिक्षक एलबी संवर्ग की पदोन्नति की मांग को लेकर पहुंचे मंत्रालय संघ प्रतिनिधि
रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान/ कर्मोन्नति वेतनमान का निर्धारण कर शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतन मे व्याप्त विसंगति को दूर करने , पूर्व सेवा अवधि की गणना कर पुरानी पेंशन का भुगतान करने वरिष्ठता सूची मे व्याप्त त्रुटि को सुधार कर शिक्षा मे गुणवत्ता बनाये रखने के लिए सहायक शिक्षक/शिक्षक/व्याख्याता एलबी संवर्ग का विषय आधारित पदोन्नति जल्दी करने, समन्वय मे स्थानांतरण के बजाय शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए खुला स्थानांतरण नीति लागु कर स्थानांतरण प्रक्रिया चलू करने व पढ़ाई व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो इसलिए शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखने की मांग को लेकर मंत्रालय पहुंचकर मांग पत्र सौपकर जल्दी ही उपरोक्त मांगो पर निर्णय लेने की अपील किया
प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,गिरीश साहू,राजेश शुक्ला ने मोदी के गारंटी के अंतर्गत वेतन विसंगति दूर कर सहायक शिक्षक व शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतन समयमान/ कर्मोन्नति वेतनमान के आधार निर्धारण करने की आवश्यकता बताई
वही पर सतीश टंडन व चंद्रिका पाण्डेय ने शिक्षा के स्तर बनाये रखने के लिए शिक्षक एलबी संवर्ग के पदोन्नति विषय आधारित जल्दी ही प्रारम्भ करने की मांग पर जोर दिया
साथ ही मनीष साहू,अशोक देवांगन,जय प्रकाश झा,शैलेन्द्र सिंह राठौर,राहुल मिश्रा व कन्हैया देवांगन ने समन्वय मे हो रहे स्थानांतरण को नीति संगत नही बताते हुए पुरी पारदर्शिता से शिक्षक एलबी संवर्ग का स्थानांतरण हो इसलिए खुली स्थानांतरण नीति बनाने की मांग को प्रमुखता से रखा।
No comments:
Post a Comment