Friday, February 7, 2025
Monday, February 3, 2025
माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा आहुत शिक्षा विभाग के समीक्षा बैठक मे नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ मांग पर लगी मुहर
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव गिरीश साहू ने जानकारी दिया है की माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा आहूत शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के बाद जारी स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र मे बिंदु क्रमांक 10 व बिंदु क्रमांक 18 मे प्रदेश के शिक्षकों के लिए स्थानांतरण नीति व विषयवार भर्ती / पदोन्नति के संबंध मे उल्लेखित किया गया है दोनो महत्वपूर्ण मांग के लिए नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे संघ का प्रतिनिधि मंडल मांग पत्र के माध्यम से लगातार शासन प्रशासन पास मांग को उठाते आ रहे है साथ ही जिलाध्यक्ष राजनांदगांव छन्नूलाल साहू,कोरबा चंद्रिका पाण्डेय,बालोद वेदप्रकाश साहू,दुर्ग संजीव मानिकपुरी,कांकेर प्रकाश चंद कांगे, बलविंदर कौर,बलौदाबाजार सतीस टंडन, मुंगेली रमन शर्मा,रायपुर चंद्रशेखर रात्रे,गंगा शरण पासी, जांजगीर अमित मेसी, सैय्यद रफीक, कोरिया हरीकांत अग्निहोत्री,धमतरी वैदराम सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा जिला एवं प्रदेश मे जन-प्रतिनिधियों व अधिकारियों को ज्ञापन सौपकर शासन प्रशासन को नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रमुख मांगो से ध्यानकर्षण कराया गया प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,ज्योति सक्सेना,गीता चंद्राकर,नंदिनी देशमुख,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,दुष्यन्त कुम्भकार,अमितेश तिवारी,ब्रिज नारायण मिश्रा,नरेश गुप्ता,शंकर लाल भार्गव मनोज चंद्रा सभी ने कहा है की प्रदेश/जिला/ब्लॉक/संकुल पदाधिकारियों व सदस्यो के सहयोग से आज दो महत्वपूर्ण मांग पर सफलता मिली है और आने वाले समय मे नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा किये जा रहे महत्वपूर्ण मांग पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से देय समयमान/ कर्मोन्नति वेतनमान के आधार पर वेतन व पेशन की गणना व प्रदेश के शासकीय कर्मचारियो के केसलेस इलाज के संबंध मे भी जल्दी ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्णय लिया जायेगा जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे लगातार शासन प्रशासन का ध्यानकर्षण कराया जा रहा है।नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा आहूत समीक्षा बैठक के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के बिंदु क्रमांक 10 व 18 का स्वागत करते हुए नवीन शिक्षक संघ के मांग पर प्रदेश के शिक्षकों हित मे निर्णय लेने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय सांसद लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव संतोष पाण्डेय जी एवं समस्त विभागीय अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पूर्व सेवा की अवधि की गणना कर देय समयमान / कर्मोन्नति वेतनमान के अनुसार वेतन व पेंशन एवं प्रदेश के कर्मचारियों के केसलेस इलाज पर जल्दी ही निर्णय लेने की अपील किया है और जल्दी ही उपरोक्त दोनो मुद्दों को लेकर नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के बाद मांग पत्र नवीन शिक्षक संघ छ. ग .द्वारा सौपा जायेगा
Subscribe to:
Comments (Atom)

