Friday, February 7, 2025

डबल बेंच के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती देने के स्थान पर सोना साहू सहित समस्त पात्र शिक्षक एलबी संवर्ग को कर्मोन्नति वेतनमान प्रदान किया जाय


रायपुर - *नवीन शिक्षक संघ रा

यपुर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर रात्रे ,बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष सतीस टंडन व प्रदेश पदाधिकारी महिला प्रकोष्ठ गंगा शरण पासी ने जानकारी दिया है की नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के  प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे लगातार शिक्षक एलबी संवर्ग के हित मे शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जा रहा है जिससे शिक्षक एलबी संवर्ग के समस्याओ का समाधान जल्दी हो सके प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,दुष्यन्त कुम्भकार,अमितेश तिवारी,प्रकाशचंद कांगे,शंकर लाल भार्गव,मनोज चंद्र, राजेश शुक्ला, नरेश गुप्ता,ब्रिज नारायण मिश्रा ने आगे कहा की शिक्षक एलबी संवर्ग के समस्याओ को एक बार फिर नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सचिव व संचालक स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सौपकर माननीय हाईकोर्ट के डबल बेंच के द्वारा कर्मोन्नति देने आदेश को सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती देने के स्थान पर श्रीमती सोना साहू सहित समस्त पात्र शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रदान करने,व्याख्याता एवं प्राचार्य पदोन्नति मे पूर्व की भांति डीएड प्रशिक्षित शिक्षक एलबी संवर्ग को भी अवसर देने,संस्कृत विषय के पदोन्नति मे स्नातक करने वाले सहायक शिक्षको को पदोन्नति मे प्राथमिकता देने,बीएड डिग्रीधारी नियुक्त सहायक शिक्षकों के सेवा समाप्ति के बजाय विज्ञान सहायक/ प्रयोग शाला के पद पर समायोजन करने एवं तीन वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण कर चुके सहायक शिक्षक/शिक्षक व व्याख्याता को जल्दी ही नियमतीयकरण आदेश प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से रखकर जल्दी उपरोक्त मांगो पर जल्दी ही निर्णय लेने का निवेदन किया है महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उमा जाटव,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,ज्योति सक्सेना,गीता चंद्राकर,रूपा साहू,वीणा महंत, राम कुँवर कंवर, सुनीता आदित्य ने अपील किया है की शासन प्रशासन शिक्षक एलबी संवर्ग के मांगो पर जल्दी ही सहानुभूति पूर्वक विचार कर निर्णय ले नगरीय निकाय  व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आचार संहिता हटने के बाद नवीन शिक्षक संघ छ. ग.का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे पुनः जन-प्रतिनिधियों  उच्च अधिकारियों को मांग पत्र सौपेंगे

No comments:

Post a Comment