Thursday, March 6, 2025

मोदी गारंटी मे किये गये वादों को पुरा करे सरकार महंगाई भत्ता के लंबित एरियर्स राशि शासकीय कर्मचारियों को देने का ले जल्दी निर्णय- विकास सिंह



रायपुर - नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की पूर्व कांग्रेसी सरकार के द्वारा कोरोनाकाल का बहाना बनाकर प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार द्वारा घोषित महंगाई भत्ता देय तिथि से नही देकर छ. ग. वित्त विभाग के आदेश तिथि से देने की आव्यवहारिक परम्परा शुरु हुआ जिसका पूरे प्रदेश के कर्मचारियों ने पुरजोर विरोध किया उसके बाद भी पूर्व सरकार के मुखिया द्वारा मंहगाई भत्ता देय तिथि जनवरी व जुलाई मे देने के बजाय आदेश तिथि से बिना एरियर्स राशि के भुगतान किया जाता रहा जो विधानसभा चुनाव मे एक प्रमुख मुद्दा बन गया था प्रदेश के  कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए प्रमुख विपक्षी पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के पहले मोदी गारंटी के नाम से घोषणा पत्र जारी कर प्रदेश के कर्मचारियों से वादा कर केंद्र के समान महंगाई भत्ता व महंगाई भत्ता के लंबित एरियर्स राशि को सत्ता मे आने के बाद देने का वादा लिखित रूप से मोदी गारंटी मे दिया गया है लेकिन सत्ता मे आने के बाद पूर्व सरकार की तरह वर्तमान सरकार द्वारा भी केंद्र सरकार द्वारा घोषित महंगाई भत्ता जनवरी व जुलाई मे नही देकर वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश तिथि से दिया जा रहा है जिससे प्रदेश के कर्मचारियों मे निराशा व मन मे भारी  आक्रोश है नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश सरकार से अपील करते हुए निवेदन किया है की मोदी गारंटी मे हम कर्मचारियों से किये गये वादा को पूर्ण कर पूर्व एवं वर्तमान मे लंबित महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि को जल्दी ही प्रदेश के कर्मचारियों को भुगतान करने हेतु आदेश जारी किया जाय जिससे प्रदेश के कर्मचारियों का मोदी गारंटी पर विश्वास बना रहे ।