
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय संचालक विकास सिंह राजपूत ने कहा है की विभाग द्वारा जारी युक्तियुक्तयकरण दिशा निर्देश के अंतर्गत अतिशेष के सूची मे आने के बाद शिक्षकों ने अतिशेष सूची मे भारी विसंगति व गड़बड़ी के चलते न्याय मांगने माननीय हाईकोर्ट मे याचिका दायर किया जिस पर माननीय हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता शिक्षकों को जिला स्तरीय युक्तियुक्तकरण समित के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत करने व समिति को सात दिनों मे प्रस्तुत अभ्यावेदन मे निर्णय करने कहा कहा जिस पर अतिशेष पीड़ित शिक्षकों ने माननीय कोर्ट द्वारा दिए गए समय सीमा के अंतर्गत अपना अभ्यावेदन जिला स्तरीय युक्तियुक्तकरण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया जिस पर कई जिलों मे अभी तक कोई निर्णय नही आने के कारण न्याय की प्रत्यासा मे अतिशेष पीड़ित शिक्षकों ने संबंधित स्कूलो मे कार्यभार ग्रहण नही किया ऐसे सैंकड़ो शिक्षकों को माह जून 2025 का वेतन विभाग द्वारा भुगतान नही किया गया है जिससे अतिशेष से पीड़ित शिक्षक मानसिक रूप से पहले ही परेशान है अब वेतन नही मिलने के कारण आर्थिक रूप से भी भारी परेशानी मे फंस गए है नवीन शिक्षक संघ के गिरीश साहू, दुष्यन्त कुम्भकार, अमितेश तिवारी, रूपेंद्र सिन्हा, अजय कड़व, प्रकाश चंद कांगे, सतीश टंडन, चंद्रशेखर रात्रे, शंकर लाल भार्गव, ब्रिज नारायण मिश्रा, नरेश गुप्ता,गंगा शरण पासी, बलविंदर कौर, उमा जाटव,ज्योति सक्सेना,रमन शर्मा, चंद्रिका पाण्डेय, अमित मैसी, सैय्यद रफीक अली, संजीव मानिकपुरी, वेदप्रकाश साहू, छन्नूलाल साहू ने स्कूल शिक्षा विभाग से माननीय कोर्ट मे न्याय मांगने गए सैंकड़ो शिक्षकों को जल्दी ही माह जून के वेतन भुगतान करने की अपील किया है जिससे अतिशेष पीड़ित शिक्षकों को मानसिक व आर्थिक परेशानी से मुक्ति मिल सके।