नवीन शिक्षाकर्मी संघ जिला बालोद के प्रवक्ता महेश यादव व जिला मीडिया प्रभारी लिमेश रात्रे ने बताया है की नवीन शिक्षाकर्मी संघ जिला इकाई बालोद का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू के नेतृत्व में जिला पंचायत सी ई ओ बालोद से मिलकर 20 अगस्त 2019 को मांगपत्र का ज्ञापन सौंपा था।
जिसका संज्ञान लेकर सी ई ओ जिला पंचायत बालोद ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए 29 अगस्त 2019 को जिला शिक्षा अधिकारी बालोद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बालोद,गुरुर,गुंडरदेही,डौंडी लोहारा, डौंडी तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी बालोद,गुरुर,गुंडरदेही, डौंडी लोहारा,डौंडी को मांगो पर कार्यवाही हेतु आदेश प्रेषित किया है,साथ ही की जाने वाली कार्यवाही से भी जिला पंचायत कार्यालय बालोद को अवगत कराने का आदेश प्रेषित किया है।
जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश साहू ने बताया कि शिक्षक एल बी संवर्ग की सबसे बड़ी समस्या वेतन विसंगति है। शिक्षाकर्मीयों की वर्षो से लंबित मुख्य मांग वेतन विसंगति दूर कर समयमान वेतनमान के आधार पर पुनिरीक्षित वेतनमान की गणना पश्चात रिवाइज्ड एल पी सी जारी कर संविलियन उपरांत सातवां वेतनमान प्रदान किया जाना है। शिक्षक पंचायत संवर्ग का पुनिरीक्षित वेतनमान की गणना छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 के अनुसूची 02 के आधार पर किया गया जो कि अनुचित है। संघ की मांग है कि वेतन निर्धारण अनुसूची 01के विद्यमान वेतनमान के आधार पर किया जाए।क्योंकि नए शिक्षकों की भांति वेतन निर्धारण करने पर समयमान वेतनमान का लाभ शिक्षकों को नहीं मिल पा रहा है।अतः अनुसूची 1 के आधार पर वेतन निर्धारण व्याख्याता पंचायत को 9300+4800,शिक्षक पंचायत को 9300+4300 एवं सहायक शिक्षक को 9300+4200 किया जाना नियमानुसार सही होगा।
प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग के आदेशानुसार रिवाइज्ड एल पी जारी किया जावे
संघ ने प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग द्वारा 6 अप्रैल 2019 के आदेशानुसार वर्तमान में शिक्षक एल बी संवर्ग के पद पर कार्यरत कर्मचारी जो कि पूर्व में शिक्षक पंचायत संवर्ग पर कार्यरत थे,तत्समय समयमान वेतनमान ,पुनिरीक्षित वेतनमान का स्थानीय निधि संपरीक्षक से निर्धारण किया जाने के उपरांत नव निर्धारित वेतनमान की जानकारी सहित रिवाइज्ड एल पी सी शिक्षा विभाग के वर्तमान आहरण एवं संवितरण अधिकारी को प्रेषित करने का आदेश के अनुसार कार्यवाही की मांग संघ द्वारा सी ई ओ जिला पंचायत बालोद से किया गया था अतःमांग अनुरूप आदेश जिला पंचायत बालोद द्वारा जारी किया गया है।
नियम विरुद्ध एरियस भुगतान पर संबंधित अधिकारी- कर्मचारी पर होगी कार्यवाही।
संघ ने जिला पंचायत सी ई ओ को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जिले के जनपद पंचायत एवं बी ई ओ कार्यालय में शिक्षक पंचायत संवर्ग एवं शिक्षक एल बी संवर्ग के पूर्व के डी ए एरियस,वेतन वृद्धि,समयमान वेतनमान, समान से समान पद एवं निम्न से उच्च पद के अंतर का एरियस राशि का भुगतान नियमानुसार नहीं किया जा रहा है।एरियस के भुगतान में भारी गड़बड़ी की जा रही है।
संघ ने मांग किया है कि किसी भी प्रकार का एरियस का भुगतान सभी लाभार्थीयों को एक साथ किया जावे अन्यथा किसी भी लाभार्थी का व्यतिगत भुगतान नही किया जावे।
संघ ने मांग किया था कि नियम विरुद्ध एरियस भुगतान करने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी पर विभागीय कार्यवाही की जावे।क्योंकि वेतन भुगतान के लिए जारी आबंटन का उपयोग एरियस भुगतान में किया जाना अनुचित है।अतः एरियस भुगतान में पारदर्शिता रखा जावे।
संघ के मांग पर संज्ञान लेकर जिला पंचायत सी ई ओ बालोद ने जिले के समस्त जनपद पंचायत एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को आदेश जारी किया है कि नियमानुसार एरियस भुगतान नहीं करने पर अधिकारी एवं कर्मचारी पर विभागीय कार्यवाही किया जावेगा।
जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू ने सी ई ओ जिला पंचायत बालोद से सहायक शिक्षक विज्ञान की समस्या से अवगत कराते हुए बताया था कि ऐसे सहायक शिक्षक विज्ञान जिसकी नियुक्ति सहायक शिक्षक पंचायत( शिक्षाकर्मी वर्ग 3) में हुआ था।तथा जिनकी पदस्थापना सहायक शिक्षक विज्ञान पर किया गया था। जिनका संविलयन सहायक शिक्षक विज्ञान में किया गया है।जो कि अनुचित है।तथा वरिष्ठता सूची भी अलग अलग जारी किया गया है।अतः सहायक शिक्षक विज्ञान के संविलियन को संशोधित कर संविलियन सहायक शिक्षक एल बी में करके एकीकृत वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग सी ई ओ जिला पंचायत से किया गया था।जिस पर कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत सी ई ओ ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को एकीकृत सूची जारी करने का आदेश प्रदान किया है।
संघ के प्रयास के लिए साधुवाद प्रदान करने वालों में प्रान्त उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिन्हा संजय साहू प्रान्त महामंत्री,जिला पदाधिकारी चन्द्रजीत यादव,प्रवीण पांडेय, महेश यादव,बेनेश्वर साहू बालोद ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश साहू, सत्रुहन सिन्हा, हिलेश्वर देवांगन,लीमेश रात्रे,विकास लावत्रे,गैंदलाल साहू,भगवती बघेल ,संतोष मंडावी ,महेश कोलियारे, अमित सिन्हा,नरेंद्र साहू,किशोर डहरे, धनेश तुमरेकी,चोवाराम देशलहरे,भोमेंद्र चन्द्राकर,शैलेन्द्र चन्द्राकर,किसन देवांगन,कमल किशोर साहू,सत्रुहन साहू,प्रवीण मरकाम,युवराज सेवता,रश्मि साहू,मोनिका साहू,परिणीता हिरवानी,शशि सिंह,हीरा गंधर्व,संतोष विश्वकर्मा,भगवानी जांगड़े,आदि है।
जिसका संज्ञान लेकर सी ई ओ जिला पंचायत बालोद ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए 29 अगस्त 2019 को जिला शिक्षा अधिकारी बालोद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बालोद,गुरुर,गुंडरदेही,डौंडी लोहारा, डौंडी तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी बालोद,गुरुर,गुंडरदेही, डौंडी लोहारा,डौंडी को मांगो पर कार्यवाही हेतु आदेश प्रेषित किया है,साथ ही की जाने वाली कार्यवाही से भी जिला पंचायत कार्यालय बालोद को अवगत कराने का आदेश प्रेषित किया है।
जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश साहू ने बताया कि शिक्षक एल बी संवर्ग की सबसे बड़ी समस्या वेतन विसंगति है। शिक्षाकर्मीयों की वर्षो से लंबित मुख्य मांग वेतन विसंगति दूर कर समयमान वेतनमान के आधार पर पुनिरीक्षित वेतनमान की गणना पश्चात रिवाइज्ड एल पी सी जारी कर संविलियन उपरांत सातवां वेतनमान प्रदान किया जाना है। शिक्षक पंचायत संवर्ग का पुनिरीक्षित वेतनमान की गणना छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 के अनुसूची 02 के आधार पर किया गया जो कि अनुचित है। संघ की मांग है कि वेतन निर्धारण अनुसूची 01के विद्यमान वेतनमान के आधार पर किया जाए।क्योंकि नए शिक्षकों की भांति वेतन निर्धारण करने पर समयमान वेतनमान का लाभ शिक्षकों को नहीं मिल पा रहा है।अतः अनुसूची 1 के आधार पर वेतन निर्धारण व्याख्याता पंचायत को 9300+4800,शिक्षक पंचायत को 9300+4300 एवं सहायक शिक्षक को 9300+4200 किया जाना नियमानुसार सही होगा।
प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग के आदेशानुसार रिवाइज्ड एल पी जारी किया जावे
संघ ने प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग द्वारा 6 अप्रैल 2019 के आदेशानुसार वर्तमान में शिक्षक एल बी संवर्ग के पद पर कार्यरत कर्मचारी जो कि पूर्व में शिक्षक पंचायत संवर्ग पर कार्यरत थे,तत्समय समयमान वेतनमान ,पुनिरीक्षित वेतनमान का स्थानीय निधि संपरीक्षक से निर्धारण किया जाने के उपरांत नव निर्धारित वेतनमान की जानकारी सहित रिवाइज्ड एल पी सी शिक्षा विभाग के वर्तमान आहरण एवं संवितरण अधिकारी को प्रेषित करने का आदेश के अनुसार कार्यवाही की मांग संघ द्वारा सी ई ओ जिला पंचायत बालोद से किया गया था अतःमांग अनुरूप आदेश जिला पंचायत बालोद द्वारा जारी किया गया है।
नियम विरुद्ध एरियस भुगतान पर संबंधित अधिकारी- कर्मचारी पर होगी कार्यवाही।
संघ ने जिला पंचायत सी ई ओ को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जिले के जनपद पंचायत एवं बी ई ओ कार्यालय में शिक्षक पंचायत संवर्ग एवं शिक्षक एल बी संवर्ग के पूर्व के डी ए एरियस,वेतन वृद्धि,समयमान वेतनमान, समान से समान पद एवं निम्न से उच्च पद के अंतर का एरियस राशि का भुगतान नियमानुसार नहीं किया जा रहा है।एरियस के भुगतान में भारी गड़बड़ी की जा रही है।
संघ ने मांग किया है कि किसी भी प्रकार का एरियस का भुगतान सभी लाभार्थीयों को एक साथ किया जावे अन्यथा किसी भी लाभार्थी का व्यतिगत भुगतान नही किया जावे।
संघ ने मांग किया था कि नियम विरुद्ध एरियस भुगतान करने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी पर विभागीय कार्यवाही की जावे।क्योंकि वेतन भुगतान के लिए जारी आबंटन का उपयोग एरियस भुगतान में किया जाना अनुचित है।अतः एरियस भुगतान में पारदर्शिता रखा जावे।
संघ के मांग पर संज्ञान लेकर जिला पंचायत सी ई ओ बालोद ने जिले के समस्त जनपद पंचायत एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को आदेश जारी किया है कि नियमानुसार एरियस भुगतान नहीं करने पर अधिकारी एवं कर्मचारी पर विभागीय कार्यवाही किया जावेगा।
जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू ने सी ई ओ जिला पंचायत बालोद से सहायक शिक्षक विज्ञान की समस्या से अवगत कराते हुए बताया था कि ऐसे सहायक शिक्षक विज्ञान जिसकी नियुक्ति सहायक शिक्षक पंचायत( शिक्षाकर्मी वर्ग 3) में हुआ था।तथा जिनकी पदस्थापना सहायक शिक्षक विज्ञान पर किया गया था। जिनका संविलयन सहायक शिक्षक विज्ञान में किया गया है।जो कि अनुचित है।तथा वरिष्ठता सूची भी अलग अलग जारी किया गया है।अतः सहायक शिक्षक विज्ञान के संविलियन को संशोधित कर संविलियन सहायक शिक्षक एल बी में करके एकीकृत वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग सी ई ओ जिला पंचायत से किया गया था।जिस पर कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत सी ई ओ ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को एकीकृत सूची जारी करने का आदेश प्रदान किया है।
संघ के प्रयास के लिए साधुवाद प्रदान करने वालों में प्रान्त उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिन्हा संजय साहू प्रान्त महामंत्री,जिला पदाधिकारी चन्द्रजीत यादव,प्रवीण पांडेय, महेश यादव,बेनेश्वर साहू बालोद ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश साहू, सत्रुहन सिन्हा, हिलेश्वर देवांगन,लीमेश रात्रे,विकास लावत्रे,गैंदलाल साहू,भगवती बघेल ,संतोष मंडावी ,महेश कोलियारे, अमित सिन्हा,नरेंद्र साहू,किशोर डहरे, धनेश तुमरेकी,चोवाराम देशलहरे,भोमेंद्र चन्द्राकर,शैलेन्द्र चन्द्राकर,किसन देवांगन,कमल किशोर साहू,सत्रुहन साहू,प्रवीण मरकाम,युवराज सेवता,रश्मि साहू,मोनिका साहू,परिणीता हिरवानी,शशि सिंह,हीरा गंधर्व,संतोष विश्वकर्मा,भगवानी जांगड़े,आदि है।


