नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की 2012-13 मे हम सबकी लम्बी संघर्ष के बाद राज्य सरकार ने शिक्षको के समतुल्य वेतनमान देने का आदेश जारी किया उस आदेश मे आठ वर्ष का बन्धन कर दिया गया,समतुल्य वेतनमान मे आठ वर्ष का बन्धन का विरोध प्रदेश के एकमात्र संघ नवीन शिक्षाकर्मी संघ ने विरोध किया और आठ वर्ष के बन्धन को समाप्त कर छ.ग.वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 के अनुसूची एक के अनुसार वेतन की गणना करने की मांग को शासन-प्रशासन तक रखकर वर्ष बन्धन व वेतन विसंगति को सुधारने की मांग को प्रमुखता से रखा लेकिन सरकार द्वारा इस सम्बन्ध मे कोई निर्णय नही लिया गया फिर पुनः 2017 मे एक बड़े आंदोलन के बाद हम सबको संविलियन कर शासकीय कर्मचारी का दर्जा सरकार द्वारा आठ वर्ष के बन्धन के साथ दिया गया जिसका भी सबसे पहले नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा विरोध कर आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन कर वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर संघर्ष किया जिसका भी कोई परिणाम नही निकला और सत्ता परिवर्तन के बाद उम्मीद जगी थी और इस सम्बन्ध मे नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर शिक्षक हित मे निर्णय लेने की मांग किया लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय जी ने आने वाले राज्य के मुख्य बजट मे शिक्षक संवर्ग के हित मे निर्णय लेने की बात कही।वही वेतन विसंगति समाप्त हो इस दिशा मे नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है उसी के नवीन शिक्षाकर्मी संघ दुर्ग जिला के अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी के द्वारा दुर्ग सम्भाग आयुक्त से मांग कर समयमान वेतनमान के आधार पर रिवाइज्ड एल.पी.सी.जारी करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करने का निवेदन किया था नवीन शिक्षाकर्मी संघ के ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए सम्भाग आयुक्त दुर्ग ने उप संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग को इस सम्बन्ध मे पत्र जारी किया फिर उप संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग ने दुर्ग,बेमेतरा,बालोद,कवर्धा व राजनांदगांव जिला शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी किया फिर जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग ने पाटन,धमधा व दुर्ग बीईओ को पत्र जारी किया,नवीन शिक्षाकर्मी संघ धमधा के ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व मे धमधा बीईओ से मुलाकात कर समयमान वेतनमान के आधार पर छ.ग.वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 अनुसूची एक के अनुसार वेतन की गणना कर रिवाइज्ड एल.पी.सी.जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान की गणना कर कोष व लेखा कार्यालय राजनांदगांव मे सत्यापन कराने के बाद कोष व लेखा कार्यालय के निर्धारण अनुसार वेतन भुगतान की मांग को रखा जिस पर धमधा बीईओ ने जिला शिक्षाधिकारी को इस सम्बन्ध मे मार्गदर्शन हेतु पत्राचार किया है जिस पर नवीन शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष दुर्ग संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व मे डीईओ दुर्ग से मुलाकात कर नवीन शिक्षाकर्मी संघ के मांगपत्र व बीईओ धमधा के पत्र पर जल्दी विचार करने की मांग किया जिस पर दुर्ग डीईओ ने 15 दिनों के अन्तर्गत उच्च कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन नवीन शिक्षाकर्मी संघ को दिया है,प्रतिनिधि मण्डल मे प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,संजय शर्मा(धमधा),(जगेश्वर चन्द्राकर),संजय मानिकपुरी(दुर्ग),बी. प्रकाश,पन्नालाल साहू,सुनील स्वर्णकार,धनेश नेताम,विष्णु शंकर साहू शामिल रहे

No comments:
Post a Comment