Thursday, October 1, 2020

कोरोना रोकथाम व बचाव कार्य मे लगा शिक्षको की ड्यूटी,बढ़ते खतरे के बीच न बीमा सुरक्षा और न ही पर्याप्त सुरक्षा संसाधन


रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,गंगा पासी व प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने जानकारी दिया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव ने चर्चा करते हुए कहा है कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कोरोना वाइरस के बचाव व रोकथाम के लिए डाटा एंट्री व घर-घर सर्वे कार्य के लिए स्वास्थ्य कार्य मे अनुभव नही होने के बावजूद शिक्षको की ड्यूटी लगा दिया गया है,कोरोना वाइरस के बढ़ते खतरे के बीच राज्य सरकार द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने वाले शिक्षको सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों के लिए न तो बीमा सुरक्षा का प्रावधान किया गया है और न ही पर्याप्त सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराया गया है,प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाशचन्द कांगे,राजेश शुक्ला,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख चन्द्रशेखर रात्रे,अमित नामदेव व ब्रिज नारायण मिश्र ने कहा है की बीमा सुरक्षा के अभाव में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करते हुए हमारे कुछ शिक्षक साथी अपने जान से हाथ धो बैठे है,हरिकांत अग्निहोत्री,अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,संतोष द्विवेदी,छन्नूलाल साहू,वेदप्रकाश साहू,संजीव मानिकपुरी,अमीन बंजारे,देवनाथ पटेल,नरेश चौहान,महेंद्र देवांगन,लालमन पटेल,गीता चन्द्राकर,रोशन मंसुरे, संजय डोंगरे,गिरिजा शंकर(महासमुंद),खिलेश्वरी साहू ने आगे कहा कि ऐसे विकट समय मे लोगो की सेवा करते हुए कोरोना संक्रमण से अपने जान देने वाले हमारे शिक्षक साथियो के परिजन को अभी तक से राज्य शासन द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के समान पचास लाख की बीमा सुरक्षा का लाभ नही दिया गया है,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत सहित सभी प्रदेश, जिला व ब्लॉक पदाधिकारियो ने राज्य सरकार के संवेदन शील मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री जी से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर प्रदेश के जन-सामान्य की सेवा में लगे कोरोना योद्धा शिक्षको सहित अन्य विभाग के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र के कर्मचारियों की तरह ही पचास लाख राशि की बीमा सुविधा राज्य शासन द्वारा प्रदान करने का निर्णय जल्दी ही लिया जाय व कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे समस्त कर्मचारियों को सेनेटाइजर,फेस-मास्क,हैंड-ग्लब्स,सहित अन्य सुरक्षा के संसाधन उपलब्ध कराया जाना चाहिए जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कार्य करने वाले कोरोना योद्धा के शरीर मे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना ही न ही हो,बिना बीमा राशि के प्रावधान व पर्याप्त सुरक्षा संसाधन के अभाव में शिक्षको सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों का ड्यूटी लगाना शासकीय कर्मचारियों के जान से खिलवाड़ होगा क्योंकि जब कोई शासकीय कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण के बीच कार्य करते हुए मृत्यु हो जाने पर जिम्मेदार अधिकारी -कर्मचारी अपना पल्ला झाड़ लेते है और परिजन खाली हाथ रह जाते है परिवार के लालन-पालन करने वाले सदस्य को खो कर,परिवार के सामने दुख के पहाड़ के अलावा और कुछ हाथ नही आता है।

No comments:

Post a Comment