रायपुर-सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा 28 अक्टूबर को रायपुर बूढ़ातालाब धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन कर वेतन विसंगति,क्रमोन्नति,पदोन्नति आदि मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर मौन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्दी ही मांग पूरा करने का निवेदन छ. ग.सरकार से किया है,सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा जी के द्वारा नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत से मोबाइल के माध्यम से चर्चा कर 28 अक्टूबर के आंदोलन में शामिल होने की अपील किया था जिस पर शिक्षक हित को ध्यान में रखकर प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रांतीय पदाधिकारियो से चर्चा कर सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन का बिना शर्त समर्थन करने का निर्णय लिया व सार्वजनिक प्रदेश के शिक्षको के नाम अपील जारी कर 28 अक्टूबर के आंदोलन में शामिल होने का निवेदन किया,नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश प्रवक्त गंगा पासी,सतीश टण्डन, सिन्हा,राजेश शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारियो ने धरना स्थल पर पहुंचकर 28 तारीख के आंदोलन का नवीन शिक्षाकर्मी संघ के तरफ से समर्थन किया,प्रदेश प्रवक्ता गंगा पासी ने राज्य सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री से वेतन विसंगति दूर करने,क्रमोन्नति वेतनमान,दो वर्ष बाद वेटज देने व पदोन्नति की मांग को जल्दी ही पूरा करने का निवेदन किया है,प्रदेश प्रवक्ता गंगा पासी ने कहा है की नवीन शिक्षाकर्मी संघ सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति व समयमान वेतनमान के आधार पर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान व दो वर्ष पश्चात एक वार्षिक वेतनवृद्धि प्रति वर्ष वेटेज लाभ देने की मांग को शासन प्रशासन तक प्रमुखता से रखते आ रहे है,प्रदेश प्रवक्ता गंगा पासी ने प्रदेश के शिक्षको को भरोसा दिलाया है कि नवीन शिक्षाकर्मी संघ हमेशा शिक्षक शिक्षक हित मे संघर्ष जारी रखेगा और अन्य संघो को जो शिक्षक हित मे संघर्षरत है ऐसे संगठन को सहयोग करता रहेगा।
No comments:
Post a Comment