अजब संयोग इतिहास में पहिली बार एक साथ नाम परिवर्तन एक नवम्बर 2020 को इधर शिक्षाकर्मी बने शिक्षक,उधर नवीन शिक्षाकर्मी संघ बने नवीन शिक्षक संघ छ. ग.
रायपुर-नवीन शिक्षकर्मी संघ छ. ग.पंजीयन क्रमांक 3435 के प्रांतीय प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,गंगा शरण पासी व मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने कहा है कि चुनावी जनघोषणा पत्र में वर्तमान सत्ताधारी दल ने प्रदेश के शिक्षाकर्मियों से किये वादे दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन शिक्षाविभाग में किया जाएगा इसी वचन को विधानसभा भवन में बजट सत्र के दौरान प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा घोषणा करते हुए कहा गया था कि एक जुलाई 2020 को दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन शिक्षा विभाग में किया जाएगा लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरनाक दौर को देखते हुए एक जुलाई के स्थान पर राज्य स्थापना दिवस के दिन एक नवम्बर से दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन करने की घोषणा पुनः किया गया उसी घोषणा के अनुरूप स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी शिक्षाकर्मियों का पँचायत विभाग के कर्मचारी से शिक्षा विभाग में शासकीय कर्मचारी के शिक्षक एलबी.संवर्ग के पद पर संविलियन किया गया,दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियों के शिक्षा विभाग में संविलियन होने पर नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक नवम्बर 2020 को रायपुर के कलेक्टर गार्डन में बैठक आयोजित कर शिक्षकर्मी पद के अंत के साथ नवीन शिक्षाकर्मी संघ पंजीयन क्रमांक 3435 को भी भंग कर नया नाम, नया कलेवर नई ऊर्जा के साथ पुनः शिक्षक हित मे संघर्ष करने हेतु नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ पंजीयन क्रमांक 122202094797 का गठन किया गया,
नवीन शिक्षक संघ छ. ग.पंजीयन प्रमाण पत्र का विमोचन अभिनय शर्मा,उमा जाटव,गिरीश साहू व अजय कडव व गंगा पासी द्वारा किया गया,अमितेश तिवारी,सतीश टण्डन,देवकांत सिन्हा,छन्नूलाल साहू ने कहा कि नवीन शिक्षाकर्मी संघ पंजीयन क्रमांक 3435 को जब तक प्रदेश के शिक्षाकर्मियों का संविलियन शिक्षा विभाग में नही हो जाता तब तक भंग नही कर आठ वर्ष बन्धन की समाप्ति हेतु संघर्ष करने का निर्णय लिया गया था उसी के अनुरूप आज एक नवम्बर से पँचायत विभाग में शेष बचे शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन होने के साथ ही नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ. ग.पंजीयन क्रमांक 3435 के स्थान पर अब नवीन शिक्षक संघ छ. ग.पंजीयन क्रमांक 122202094797 के नाम शिक्षक हित मे संघर्ष करने का निर्णय लिया गया है,
नवीन शिक्षक संघ छ. ग.1222094797 के प्रथम प्रांतीय बैठक को सम्बोधित करते हुए विकास सिंह राजपूत ने कहा कि सितम्बर 2011 से नवीन शिक्षाकर्मी संघ का पंजीयन होने के बाद शिक्षाकर्मी हित को ध्यान में रखते हुए नवीन शिक्षाकर्मी संघ ने 2011 से 2020 तक प्रत्येक शिक्षाकर्मी आंदोलन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से पूरे समर्पण भाव से शामिल रहा,नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा किसी भी शिक्षाकर्मी आंदोलन का विरोध नही किया गया बल्कि अपने स्तर पर प्रत्येक शिक्षाकर्मी आंदोलन में सहभागिता निभाने का प्रयास किया गया,आने वाले समय मे भी अब नवीन शिक्षाकर्मी संघ के स्थान पर नवीन शिक्षक संघ के नवीन नाम के साथ शिक्षक हित मे संघर्ष करने की बात कही,विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि नवीन शिक्षक संघ छ. ग. द्वारा नया नाम व नया पंजीयन के साथ वेटेज, समयमान वेतनमान के आधार पर संविलियन पश्चात वेतन निर्धारण व पेंशन की मांग को लेकर निर्णायक संघर्ष करने की बात कही, विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,अजय कडव,सतीश टण्डन,देवकांत सिन्हा,गंगा शरण पासी,नितिन जांगड़े,कलिहारी जी सहित उपस्थित सभी सदस्यों ने सबसे पहले 2012 व 2017 के आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी दिवंगत शिक्षाकर्मी साथियो के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया फिर 2013 से लगातार आठ वर्ष के बन्धन समाप्त करने हेतु नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ. ग.के साथ प्रत्येक संघर्ष में कदम से कदम मिलाकर चलने वाले समस्त साथियो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया फिर दो वर्ष पूर्ण कर एक नवम्बर को पँचायत कर्मचारी से शासकीय कर्मचारी बनने वाले साथियो शिक्षा विभाग में स्वागत करते हुए बधाई दिया गया व नवीन शिक्षक संघ छ. ग.का नया पंजीयन क्रमांक के साथ अभिनन्दन करते हुए नई ऊर्जा,नई जोश,व पूरी ताकत के साथ शिक्षक हित मे संघर्ष करने की बात कहते हुए राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ माता की जय-घोष के साथ प्रांतीय बैठक का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment