Thursday, November 5, 2020

नवीन शिक्षक संघ की मांग को कार्यवाही हेतु सयुंक्त संचालक शिक्षा सम्भाग दुर्ग ने भेजा संचालक लोकशिक्षण रायपुर को ज्ञापन की प्रति



दुर्ग-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ पंजीयन क्रमांक 122202094797 के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बालोद जिलाशिक्षाधिकारी के द्वारा प्रदेश के शिक्षको पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया में करने पर सयुंक्त संचालक शिक्षा सम्भाग दुर्ग को संचालक लोक शिक्षण रायपुर के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के शिक्षको पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए पद से हटाने की मांग को प्रमुखता से रखा था जिस पर संज्ञान लेते हुए सयुंक्त संचालक शिक्षा सम्भाग दुर्ग ने नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ की मांग पत्र को कार्यवाही हेतु संचालक लोकशिक्षण रायपुर को प्रेषित कर दिया है,इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने सयुंक्त संचालक शिक्षा सम्भाग दुर्ग का आभार व्यक्त करते हुए संचालक लोकशिक्षण रायपुर से जिलाशिक्षाधिकारी बालोद को प्रदेश के शिक्षको पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए पद से हटाने की अपील किया है जिससे भविष्य में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी शिक्षक जैसे गरिमामय पद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से पहले हजार बार सोचे,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि आज प्रदेश के शिक्षक पढ़ाई व्यवस्था के साथ-साथ चुनाव,जनगणना,विभिन्न प्रकार के सर्वे,अभिहित अधिकारी,बीएलओ,सहित कोरोना वाइरस के खतरनाक संक्रमण के बीच बिना चिकित्सा अनुभव,बिना सुरक्षा साधन व बिना बीमा सुरक्षा के अपने सेहत की परवाह न करते हुए आम व खास लोगो सुरक्षा प्रदान करते हुए लगातार सेवा दे रहे है,कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करते हुए कई शिक्षक साथी अपने जान को गवां चुके है,स्कूल बंद होने की स्थिति में लगभग सभी शिक्षक ऑनलाइन व ऑफलाइन क्लास के माध्यम से शासन के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए स्कूली बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे है यहां तक कि गणवेश, पाठ्य-पुस्तक व सूखा राशन घर -घर जाकर बांट रहे ऐसी स्थिति में बालोद जिलाशिक्षाधिकारी के द्वारा प्रदेश के शिक्षको पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने बहुत ही निंदनीय है।


No comments:

Post a Comment