पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर वेतनमान व पेंशन को लेकर बड़े संघर्ष के लिए किया जा रहा है तैयारी

रायपुर - नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने जानकारी दिया है कि सामूहिक नेतृत्व निष्पक्ष बैनर के अंतर्गत तीनो शिक्षक संगठनों ने पूर्ण एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए सिमित संख्या मे वेतन विसंगति दूर करने हेतु कमेटी के गठन पश्चात् एक साल बाद भी निर्णय नहीं आने पर रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर नारेबाजी कर आदेश कि होली जलाया गया,होली जलाने के पश्चात् वीरेंद्र दुबे,संजय शर्मा व विकास सिंह राजपूत मंत्रालय नया रायपुर पहुंचकर मुख्य सचिव,वित्त सचिव, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ,सचिव सामान्य प्रशासन से मुलाक़ात कर पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि को आधार मानकर वेतनमान व पेंशन का निर्धारण करने हेतु कई दस्तावेज सौपकर शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतन मे 2013 से हुए वेतन विसंगति को दूर करने कि माँग प्रमुखता से रखा,संजय शर्मा,वीरेंद्र दुबे व विकास सिंह राजपूत ने कहा कि शासन के प्रमुख अधिकारियो के बातों से स्पष्ट है कि बिना किसी बड़े आंदोलन के वेतन विसंगति व पेंशन पर कोई निर्णय ले विकास सिंह राजपूत,संजय शर्मा व वीरेंद्र दुबे ने आगे कहा कि वेतन विसंगति कि माँग पटरी से उतर गया है और इसी कारण वर्ग वाद का जहर घोलने वाले तथाकथित संघ द्वारा लगातार सकारात्मक चर्चा के आड़ मे लाखों सहायक शिक्षकों के साथ धोखा किया गया और धोखे का पहला सबूत शासन से चर्चा के लिए डेलिगेशन मे जाने वाले कई पदाधिकारी पदोन्नति ले लिए व आज तथाकथित संघ के कई पदाधिकारी पदोन्नति के लिए मंत्रालय व हाईकोर्ट के चक्कर लगा रहे है संजय शर्मा,वीरेंद्र दुबे व विकास सिंह राजपूत ने सीधा सा सवाल पूछ्ते हुए कहा है कि जब वेतन विसंगति होने से प्रतिमाह 15000 नुकसान बताकर अन्य संगठनों को लगातार कोसते हुए वर्ग वाद के जहर घोलने वाले तथाकथित संगठन अब पदोन्नति मे होने वाले 1800 के लाभ पर क्यों संतुष्ट है तथाकथित संगठन के नेतृत्वकर्ता स्वयं बयान दे रहे है कि पहले पदोन्नति होने दिया जाए उसके बाद शेष बचे सहा. शिक्षक का वेतन विसंगति दूर किया जाएगा ऐसा विरोधाभाषी बयान देकर लाखों शिक्षकों को धोखा देने का प्रयास कर रहे है अब इन तथाकथित नेतृत्वकर्ता के झूठ का पर्दाफास हो गया है कि नियुक्ति तिथि से सहायक शिक्षकों को 9300-4200 दिलाने का जो सपना दिखाया गया और प्रति माह 10000 से 15000 नुकसान होने कि बात कहीं थी उस पर शासन से चर्चा करने के बजाय अब पदोन्नति पर पूरा ध्यान लगाए हुए है जो कि लाखों सहा. शिक्षकों के साथ धोखा है,संजय शर्मा ,वीरेंद्र दुबे व विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि चुनावी वर्ष को हम ऐसे ही खाली नहीं जाने देंगे सभी शिक्षक संगठनों को एकजुट कर सामूहिक नेतृत्व निष्पक्ष बैनर के अंतर्गत पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन व वेतन क्रमोन्नति/समयमान वेतन के आधार पर वेतन विसंगति दूर करने के लिए एक बड़े संघर्ष कि तैयारी किया जा रहा है प्रदेश के समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग पूरी एकजुटता के साथ वेतन विसंगति दूर करवाने के लिए निर्णायक संघर्ष कर सकारात्मक परिणाम लाने का प्रयास मिलजुल कर करेंगे
No comments:
Post a Comment