Sunday, September 25, 2022

पहिली से आठवीं तक के तिमाही परीक्षा हो रद्द गोपनीयता हो गया है भंग कई वट्सअप ग्रुप मे दो दिनों से हो रहा है वायरल


       रायपुर - नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है की राज्य स्तर पर पहिली से आठवीं तक का तिमाही परीक्षा 26 सितंबर से होने वाला है स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तिमाही परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र तैयार कर  सभी जिला शिक्षाधिकारियो के माध्यम से परीक्षा के एक घंटा पहले स्कूलों के प्रधान पाठको के वाट्सअप  मे पीडीएफ  बनाकर भेजनें व स्कूल के शिक्षकों द्वारा ब्लेकबोर्ड मे लिखवाकर परीक्षा विद्यार्थियों का तिमाही परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है लेकिन पहिली से आठवीं तक के प्रश्न पेपर पीडीएफ के माध्यम से कई वाट्सअप ग्रुप मे वायरल होकर लगातार तीन दिनों से सोशल मिडिया मे चल रहा है कई वाट्सअप ग्रुप व सोशल मिडिया प्लेटफार्म से स्कूली विद्यार्थी भी जुड़े हुए है इसलिए तिमाही परीक्षा के प्रश्न पत्र की गोपनीयता पहले से ही भंग हो गया है जिसके कारण पहिली से आठवीं के परीक्षा को रद्द कर दशहरा  व दीवाली त्यौहार के बीच  मे लेना चाहिए प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा की तिमाही , छमाही व वार्षिक परीक्षा के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रश्न पेपर ऑनलाइन पीडीएफ बनाकर स्कूलों को भेजनें के बजाय पहले की ही तरह आफलाइन प्रश्न पत्र भेजना चाहिए जिससे पहिली से आठवीं तक के छोटे छोटे बच्चो को प्रश्नों के उत्तर को हल करने मे परेशनी का सामना न करना पड़े परीक्षा तो परीक्षा जैसे होना चाहिए लेकिन छत्तीसगढ़  मे परीक्षा के लिए पहले से ही ऑनलाइन भेज देने के कारण विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफार्म मे परीक्षा के तीन से चार दिन पहले ही वायरल हो जाता है जिससे परीक्षा मात्र मजाक बनकर रह जाता है इस तरफ विभाग को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए

No comments:

Post a Comment