Tuesday, October 18, 2022

दीपावली अवकाश 27अक्टूबर तक बढ़ाने की मांग भाई दूज के दिन पहले की तरह छुट्टी घोषित करे सरकार

 

रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की हिन्दुओ के प्रमुख त्यौहार दीपावली मे भाई दूज के दिन पहिली बार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों मे अवकाश घोषित नहीं किया है जिससे स्कूल शिक्षा विभाग मे पदस्थ शिक्षक, कर्मचारी व छोटे -छोटे बच्चे भाई दूज पर्व नहीं मना पाएंगे भाई दूज पर्व मे अवकाश नहीं मिलने से भाई बहन के लिए महत्वपूर्ण दिन भाई दूज के दिन शिक्षक, कर्मचारियों व विद्यार्थियों के खुशियों पर ग्रहण लगने के सामान है प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव, गिरीश साहू, दुष्यन्त कुम्भकार, अमितेश तिवारी, रूपेंद्र सिन्हा, संजय साहू, अजय कड़व, प्रकाशचंद्र कांगे, चंद्रशेखर रात्रे, सतीश टंडन, अमित नामदेव, ब्रिज नारायण मिश्रा, गंगा शरण पासी, बलविंद्र कौर, नंदिनी देशमुख, ज्योति सक्सेना, गीता चंद्राकर, सुमन लता यादव, रमन शर्मा, अनुभव तिवारी, हरिकांत अग्निहोत्री, संजीव मानिकपुरी, वेदप्रकाश साहू, अमीन बंजारे, छन्नूलाल साहू ने कहा है की पहले दीपावली अवकाश धन्तेरस से भाईदुज तक शासन द्वारा अवकाश घोषित किया जाता था लेकिन इस बार बीच मे सूर्य ग्रहण होने के कारण भाई दूज पर्व एक दिन बाद 27 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों मे मनाया जा रहा है लेकिन शासन द्वारा 27 अक्टूबर को अवकाश घोषित नहीं करने के कारण स्कूली कर्मचारियों के साथ -साथ विद्यार्थी भी भाई दूज जैसे पवित्र पर्व को मनाने से वंचित हो जायेंगे इसलिए नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने पहल करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी, शिक्षामंत्री जी, मुख्य सचिव, सचिव व संचालक स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर 21 से 26 अक्टूबर तक घोषित अवकाश मे संशोधन कर पहले की ही तरह 21से 27 अक्टूबर तक अवकाश घोषित करने की निवेदन किया है जिससे प्रदेश के शिक्षक व विद्यार्थी सुख पूर्वक ख़ुशी -ख़ुशी भाई दूज त्यौहार मना सके।



No comments:

Post a Comment