Monday, November 21, 2022

केसलेस इलाज नहीं होने से शासकीय कर्मचारी हो रहे है परेशान


रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी व स्वास्थ्य मंत्री जी से राज्य के सभी शासकीय कर्मचारियों व आश्रित परिजन को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल मे केसलेस इलाज कि सुविधा प्रदान करने कि अपील किया है ।

नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,दुष्यन्त कुम्भकार, अमितेश तिवारी,रुपेन्द्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाशचंद कांगे,चन्द्रशेखर रात्रे,सतीश टंडन,अमित नामदेव,राजेश शुक्ला,ब्रिज नारायण मिश्रा,गंगा शरण पासी, बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,ज्योति सक्सेना,गीता चन्द्राकार,सुमन लता यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया है कि अभी वर्तमान मे प्रदेश के शासकीय कर्मचारी अपने व अपने परिवार के सदस्यों के बीमार हो जाने पर शासन द्वारा मान्यता प्राप्त  निजी हॉस्पिटल मे इलाज करवाते है उस समय इलाज के लिए नगद राशि जमा करने के लिए लाखो रुपए व्यवस्था करने मे पीड़ित कर्मचारियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है जमा पूंजी व इधर -उधर से व्यवस्था कर इलाज होने के बाद शासन द्वारा राशि वापसी हेतु विभागीय चक्कर लगाने के कई महीनो बाद इलाज मे खर्च किये गए राशि का लगभग 60 से 70 प्रतिशत राशि हि कर्मचारियों को मिल पाता इसलिए नवीन शिक्षक संघ कर्मचारियों व उनके परिजन के इलाज के समय व इलाज के बाद हो रहे परेशानियों को देखते हुए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी व स्वास्थ्य मंत्री जी से केसलेस इलाज प्रदेश मे प्रारम्भ करने के लिए निवेदन करता है।प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि केसलेस इलाज प्रारम्भ होने से प्रदेश के समस्त कर्मचारी अपने व अपने आश्रित परिजन का इलाज मान्यता प्राप्त बड़े व सुविधाजनक हॉस्पिटल मे करवा सकता है और बीमारी से उबरने के पश्चात् विभागीय चक्कर लगाने के बजाय अपने कर्तव्य स्थलों पर कार्य करते नजर आयेंगे।

Thursday, November 17, 2022

पूर्व सेवा अवधि की गणना,क्रमोन्नति, केसलेस इलाज व स्कूल समय मे परिवर्तन की मांग



रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे प्रदेश सचिव गिरीश साहू के नेतृत्व मे नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ का एक प्रतिनिधि मंडल श्रीमान अवर सचिव छ. ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग आर. पी. वर्मा जी से मुलाक़ात कर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि व देय समय वेतनमान के अनुसार वेतन व पेंशन का निर्धारण करने, पदोन्नति से वंचित शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने, प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों व आश्रित परिजनों का शासकीय व निजी हॉस्पिटल मे केसलेस इलाज की सुविधा प्रदान करने, स्कूल समय 9.45 के स्थान पर पूर्व की भांति 10 बजे करने व स्वामी आत्मानंद स्कूलों मे प्रतिनियुक्ति मे जाने हेतु सहमति प्रदान करने वाले शिक्षकों को जल्दी ही स्वामी आत्मानंद स्कूलो मे प्रतिनियुक्ति करने की मांग को प्रमुखता से रखा जिस पर अवर सचिव छ. ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने नवीन शिक्षक संघ के मांग -पत्र मे दिए गए बिन्दुओ को उच्च अधिकारियो तक जल्दी ही प्रेषित कर नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रतिनिधि मंडल को अवगत कराने की बात कही, नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव, नंदिनी देशमुख, गंगा शरण पासी, बलविन्दर कौर, ज्योति सक्सेना, दुष्यन्त कुम्भकार, अमितेश तिवारी, रूपेंद्र सिन्हा, अजय कड़व, संजय साहू, प्रकाश चंद कांगे, सतीश टंडन, चंद्रशेखर रात्रे, अमित नामदेव, राजेश शुक्ला,बृजनारायण मिश्रा ने कहा है की पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से व देय वेतनमान के अनुसार संविलियन बाद शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतन निर्धारण करने से ही वेतन विसंगति दूर हो सकता है साथ ही पदोन्नति से वंचित शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान नहीं देने के कारण एक साथ एक ही वर्ष मे नियुक्त शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतनमान मे बड़ा अंतर हो रहा है जिससे प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग के मन मे अत्यधिक आक्रोश पनप रहा है, जिला पदाधिकारी हरिकांत अग्निहोत्री, अनुभव तिवारी, रमन शर्मा, अमीन बंजारे, देवनाथ पटेल, संजीव मानिकपुरी, वेदप्रकाश साहू,नरेश चौहान, नरेश गुप्ता, रोशन मंसूरे, छन्नूलाल साहू ने अत्यधिक महंगाई व इलाज करवाने के लिए समय पर नगद राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को अपने व अपने आश्रित परिजन के बीमार होने पर सुविधायुक्त निजी हॉस्पिटल मे इलाज करवाने मे असुविधा को देखते हुए प्रदेश के शासकीय व निजी हॉस्पिटल मे शासकीय कर्मचारियों व आश्रित परिजन का केसलेस इलाज की सुविधा प्रारम्भ करने व बढ़ते कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूल समय 9.45 के स्थान पर पूर्व की भांति 10 बजे करने का निर्देश शासन द्वारा जारी किया जाना चाहिए, प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की पूर्व सेवा अवधि की गणना कर वेतनमान व पेंशन निर्धारण नहीं करने के कारण के करण शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतन मे विसंगति आज भी व्याप्त है और पूर्व सेवा अवधि की गणना कर वेतन व पेंशन निर्धारण करने की मांग सिर्फ और सिर्फ नवीन शिक्षक संघ छ. ग. द्वारा लगातार किया जा रहा है  अगर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर वेतन व पेंशन का निर्धारण कर वेतन विसंगति को दूर नहीं किया जाता है शासन -प्रशासन द्वारा तो जल्दी ही नवीन शिक्षक संघ छ. ग. द्वारा व्यापक आंदोलन का आगाज किया जायेगा और समान विचारधारा वाले अन्य संगठनों का सहयोग लिया जयेगा जिससे शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतन मे व्याप्त विसंगति को दूर करने मे शासन प्रशासन बाध्य हो सके।

Sunday, November 13, 2022

स्थानांतरण व पदोन्नति पदस्थापना से पीड़ित शिक्षकों के साथ न्याय किया जाय -विकास सिंह राजपूत

 रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कहा है की प्रदेश मे शिक्षकों की लगातार जिलावार पदोन्नति जारी है जिसमे राजनांदगाँव, मुंगेली, बीजापुर, कांकेर सहित कई जिलों मे पदोन्नति प्रक्रिया सम्पन्न हो गया है जिसमे डीपीआई के निर्देश का पालन नहीं करते हुए सैकड़ो शिक्षकों को अपने नजदीकी स्कूल, संकुल, ब्लॉक मे पद रिक्त होने के बाद भी सैकड़ो किलोमीटर दूर के स्कूलो मे पदोन्नति पश्चात पदास्थापना आदेश जारी किया गया है साथ ही राज्य शासन द्वारा बहुत दिनों के बाद  स्थानांतराण  प्रक्रिया चालू किया गया है जिससे शिक्षकों मे हर्ष का वातावरण था लेकिन कई ऐसे शिक्षक है जिसे प्रशासनिक स्थानातरण के नाम पर बिना सहमति के सैकड़ो किलोमीटर दूर के स्कूलो मे पदास्थापना आदेश जारी किया है जिससे स्थानांतरण व पदोन्नति से पदास्थापना पीड़ित शिक्षकों को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई बार आवेदन व ज्ञापन देने के बाद भी सकारात्मक निर्णय नहीं आने ऐसे प्रशासनिक स्थानांतराण व पदोन्नति पदास्थापना से पीड़ित शिक्षक निराश व हताश हो गए है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के संवेदना शील माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से अपील करते हुए प्रशासनिक स्थानांतराण व पदोन्नति पदास्थापना से पीड़ित शिक्षकों के साथ न्याय करने सार्थक पहल करने के लिए निवेदन किया है।