Sunday, November 13, 2022
स्थानांतरण व पदोन्नति पदस्थापना से पीड़ित शिक्षकों के साथ न्याय किया जाय -विकास सिंह राजपूत
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कहा है की प्रदेश मे शिक्षकों की लगातार जिलावार पदोन्नति जारी है जिसमे राजनांदगाँव, मुंगेली, बीजापुर, कांकेर सहित कई जिलों मे पदोन्नति प्रक्रिया सम्पन्न हो गया है जिसमे डीपीआई के निर्देश का पालन नहीं करते हुए सैकड़ो शिक्षकों को अपने नजदीकी स्कूल, संकुल, ब्लॉक मे पद रिक्त होने के बाद भी सैकड़ो किलोमीटर दूर के स्कूलो मे पदोन्नति पश्चात पदास्थापना आदेश जारी किया गया है साथ ही राज्य शासन द्वारा बहुत दिनों के बाद स्थानांतराण प्रक्रिया चालू किया गया है जिससे शिक्षकों मे हर्ष का वातावरण था लेकिन कई ऐसे शिक्षक है जिसे प्रशासनिक स्थानातरण के नाम पर बिना सहमति के सैकड़ो किलोमीटर दूर के स्कूलो मे पदास्थापना आदेश जारी किया है जिससे स्थानांतरण व पदोन्नति से पदास्थापना पीड़ित शिक्षकों को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई बार आवेदन व ज्ञापन देने के बाद भी सकारात्मक निर्णय नहीं आने ऐसे प्रशासनिक स्थानांतराण व पदोन्नति पदास्थापना से पीड़ित शिक्षक निराश व हताश हो गए है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के संवेदना शील माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से अपील करते हुए प्रशासनिक स्थानांतराण व पदोन्नति पदास्थापना से पीड़ित शिक्षकों के साथ न्याय करने सार्थक पहल करने के लिए निवेदन किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment