Monday, November 21, 2022

केसलेस इलाज नहीं होने से शासकीय कर्मचारी हो रहे है परेशान


रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी व स्वास्थ्य मंत्री जी से राज्य के सभी शासकीय कर्मचारियों व आश्रित परिजन को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल मे केसलेस इलाज कि सुविधा प्रदान करने कि अपील किया है ।

नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,दुष्यन्त कुम्भकार, अमितेश तिवारी,रुपेन्द्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाशचंद कांगे,चन्द्रशेखर रात्रे,सतीश टंडन,अमित नामदेव,राजेश शुक्ला,ब्रिज नारायण मिश्रा,गंगा शरण पासी, बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,ज्योति सक्सेना,गीता चन्द्राकार,सुमन लता यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया है कि अभी वर्तमान मे प्रदेश के शासकीय कर्मचारी अपने व अपने परिवार के सदस्यों के बीमार हो जाने पर शासन द्वारा मान्यता प्राप्त  निजी हॉस्पिटल मे इलाज करवाते है उस समय इलाज के लिए नगद राशि जमा करने के लिए लाखो रुपए व्यवस्था करने मे पीड़ित कर्मचारियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है जमा पूंजी व इधर -उधर से व्यवस्था कर इलाज होने के बाद शासन द्वारा राशि वापसी हेतु विभागीय चक्कर लगाने के कई महीनो बाद इलाज मे खर्च किये गए राशि का लगभग 60 से 70 प्रतिशत राशि हि कर्मचारियों को मिल पाता इसलिए नवीन शिक्षक संघ कर्मचारियों व उनके परिजन के इलाज के समय व इलाज के बाद हो रहे परेशानियों को देखते हुए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी व स्वास्थ्य मंत्री जी से केसलेस इलाज प्रदेश मे प्रारम्भ करने के लिए निवेदन करता है।प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि केसलेस इलाज प्रारम्भ होने से प्रदेश के समस्त कर्मचारी अपने व अपने आश्रित परिजन का इलाज मान्यता प्राप्त बड़े व सुविधाजनक हॉस्पिटल मे करवा सकता है और बीमारी से उबरने के पश्चात् विभागीय चक्कर लगाने के बजाय अपने कर्तव्य स्थलों पर कार्य करते नजर आयेंगे।

No comments:

Post a Comment