रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छ.ग. शासन से मुलाकात कर ज्ञापन सौपकर बिंदुवार चर्चा करते हुए संस्कृत विषय मे पदोन्नति के लिए हाईकोर्ट से रोक होने के कारण हिंदी विषय के पदोन्नति को नहीं रोकते हुए जल्द से जल्द हिंदी विषय मे स्नातक सहायक शिक्षकों का पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण किये जाने, शिक्षक से व्याख्याता,व्याख्याता से प्राचार्य पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया जल्दी प्रारम्भ करने की माँग,प्राशासनिक स्थानांतरण से पीड़ित शिक्षक एलबी संवर्ग के साथ न्याय करते हुए प्राशासनिक स्थानांतरण को रद्द कर पुनः पूर्व के स्कूलों मे पदस्थ करने की माँग एवं एनपीएस ओपीएस जो विकल्प चयन नहीं किये है ऐसे शिक्षक एलबी संवर्ग को पुनः एनपीएस ओपीएस चयन हेतु तीन माह का समय देने व जब तक विकल्प चयन नहीं कर लेते तब तक पुरानी पेंशन कटौती जारी रखने की माँग को रखा नवीन शिक्षक संघ ने सभी बिन्दुओ पर जल्दी विचार कर उचित निर्णय लेने का आग्रह शासन प्रशासन से किया है प्रतिनिधि मंडल मे प्रदेश सचिव गिरीश साहू,चंद्रजीत यादव व आनन्द पाण्डेय शामिल थे

No comments:
Post a Comment