Sunday, May 28, 2023

अदालत नहीं आंदोलन से तय करेंगे पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन व वेतन की राह - विकास सिंह राजपूत



रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व संघ प्रतिनिधि मंडल प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग व वित्त विभाग छ. ग. शासन को माँग पत्र सौपकर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से  वेतन एवं पेंशन साथ ही वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत पदोन्नति से वंचित शिक्षक एलबी संवर्ग जिनका पाँच वर्ष पूर्ण हो चुका है ऐसे समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग को जुलाई 2023 से समयमान / क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने की माँग करते हुए अधिकारियो से चर्चा कर ज्ञापन सौपा जिस पर प्रमुख स्कूल सचिव  शिक्षा विभाग का रुख बेहद ही निराशा जनक रहा सविंदा मे नियुक्त शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव प्रारम्भ से ही पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन एवं पेंशन देने के नवीन शिक्षक संघ सहित अन्य संगठनों के माँग को नकारते रहे जिसके कारण आज पाँच वर्ष बीतने को है फिर भी शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतन विसंगति सहित अन्य कई समस्या जस की तस बनी हुई है नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा की आगामी शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के बाद नवीन शिक्षक संघ छ. ग. द्वारा निर्णायक संघर्ष का आगाज कर शिक्षक एलबी संवर्ग के हक एवं अधिकार को प्राप्त करने का बेहतर व रणनीतिक प्रयास किया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने  आगे कहा की पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन एव पेंशन निर्धारण की माँग को जीवित रखते हुए नवीन शिक्षक संघ के जिम्मेदार प्रदेश प्रमुख होने के नाते हमने राज्य शासन द्वारा 2018 से पेंशन व वेतन निर्धारण के विरोध स्वरूप अभी तक एनपीएस व ओपीएस के विकल्प फार्म का चयन नहीं किये और पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन एवं पेंशन के लिए लगातार संघर्ष जारी रखे हुए है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन एवं पेंशन निर्धारण करने के लिए नवीन शिक्षक संघ अदालत से नहीं बल्कि पहले की तरह सड़क पर उतरकर आंदोलन की राह से संघर्ष कर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन एवं पेंशन निर्धारण करवाने का पूरा प्रयास करेंगे नवीन शिक्षक संघ ने आगामी शिक्षा सत्र के पहले शिक्षक एलबी संवर्ग को पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन एवं पेंशन देने साथ ही पदोन्नति से वंचित शिक्षक एलबी संवर्ग को समयमान / क्रमोन्नति वेतनमान देकर वेतन विसंगति को दूर करने की अपील राज्य शासन से किया नवीन शिक्षक संघ के माँग पर जल्दी ही निर्णय नहीं होने पर आगामी शिक्षा सत्र मे निर्णायक आंदोलन का आगाज किया जाएगा प्रदेश के समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग बिना वर्गवाद व वर्षवाद के नवीन शिक्षक संघ के साथ मिलकर निर्णायक संघर्ष करने तैयार रहे।

No comments:

Post a Comment