Friday, October 13, 2023

न कोई सजा न कोई कार्यवाही न ही कोई आदेश फिर भी नहीं मिला हजारों शिक्षक संवर्ग को वेतन

 ज्वलंत मुद्दों सहित वेतन व एरियर्स राशि की माँग को लेकर मिले ज़िला शिक्षाधिकारी से नवीन शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल

दुर्ग - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ज़िला दुर्ग के एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश सचिव गिरीश साहू,संजीव मानिकपुरी,उत्तम ठाकुर व संजय मानिकपुरी के नेतृत्व मे  दुर्ग  जिले मे ज्वलंत मुद्दों सहित वेतन व एरियर्स राशि की माँग को लेकर ज़िला शिक्षाधिकारी दुर्ग से मुलाकात कर तकनीकी त्याग पत्र देकर निम्न से उच्च पद पर पदस्थ शिक्षक संवर्ग को राज्य शासन के निर्देशानुसार वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान करने,दुर्ग ज़िला के तीनो विकासखण्ड मे लम्बित एरियर्स राशि के भुगतान हेतु दुर्ग,पाटन व धमधा के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करने,जीपीएफ पास बुक का संधारण करने, पदोन्नति पश्चात् संशोधन कराने वाले शिक्षक संवर्ग को एकतरफा  कार्यमुक्त करने के पश्चात् न्यायालय मे चल रहे केस के कारण विगत माह सितंबर का वेतन नहीं मिला है ऐसे शिक्षक संवर्ग को वेतन भुगतान करने व प्रत्येक तीन माह मे शिक्षक संगठनों के साथ परामर्शदात्री समिति का बैठक आयोजित करने की माँग किया है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने  कहा है की निलम्बन व सजा प्राप्त कर्मचारी को भी जीवन निर्वहन हेतु निर्धारित भत्ता का भुगतान किया जाता है लेकिन यहाँ जो न्यायालय के शरण मे गए ऐसे शिक्षक संवर्ग को बिना किसी आदेश के दशहरा व दीपावली पर्व के समय वेतन का भुगतान नहीं होने से आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इस पर स्कूल शिक्षा विभाग को मानवीय आधार पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेकर वेतन भुगतान हेतु स्पष्ट आदेश जारी करना चाहिए

No comments:

Post a Comment