Wednesday, May 29, 2024
शिक्षक एलबी संवर्ग के प्रतिनिधि के बगैर नौ सदस्यी समिति का कोई औचित्य नही - विकास सिंह राजपूत
रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा भर्ती एवं पदोन्नति मे संशोधन के लिए गठित कमेटी के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा की जिस कमेटी के सदस्यों को शिक्षक एलबी संवर्ग के समस्याओ का पता ही नही ऐसे कमेटी से शिक्षक एलबी संवर्ग के हित मे कुछ सुझाव दे उम्मींद नही किया जा सकता इसलिए विभाग द्वारा गठित नौ सदस्यीय समिति की संख्या को बढ़ाकर शिक्षक एलबी संवर्ग के कम से कम तीन प्रतिनिधियों को स्थान दिया जाना चाहिए जिससे शिक्षक एलबी संवर्ग के पदोन्नति मे आ रही बाधा पर सुझाव अच्छी तरह से दिया जा सके विभाग को भर्ती एवं पदोन्नति मे संशोधन के लिए गठित कमेटी मे सदस्यों की संख्या को बढ़ाकर नौ के स्थान पर बारह सदस्यों की नियुक्ति किया जाना चाहिए जिसमे तीन सदस्य शिक्षक एलबी संवर्ग से हो जिससे शिक्षक एलबी संवर्ग के समक्ष पदोन्नति मे आ रही समस्याओ का निदान हो सके और शिक्षक एलबी संवर्ग व विभाग अदालती प्रक्रिया मे न उलझें सुगमता से शिक्षक एलबी संवर्ग का पदोन्नति हो सके शिक्षक एलबी संवर्ग के प्रतिनिधियों को शामिल नही किये जाने पर विभाग द्वारा गठित कमेटी का कोई औचित्य नही रहेगा।
Monday, May 20, 2024
ग्रीष्मकालीन अवकाश मे समर कैम्प,पूर्व मे जनगणना व अन्य कार्य करने वाले शिक्षकों के सेवा पुस्तिका मे अर्जित अवकाश दर्ज करने सहित अन्य मांगो को लेकर नवीन शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने किया डीईओ दुर्ग से मुलाक़ात कर चर्चा
दुर्ग - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे प्रदेश सचिव गिरीश साहू व अमितेश तिवारी के नेतृत्व मे दुर्ग जिला के प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षाधिकारी श्रीमान अरविन्द मिश्रा जी से मुलाक़ात कर दुर्ग जिला के शिक्षक संवर्ग के द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय समर कैम्प संचालित ,पूर्व मे जनगणना कार्य व अन्य विभागीय कार्य करने वाले शिक्षकों के सेवा पुस्तिका मे अर्जित अवकाश दर्ज करने, निर्वाचन कार्य सम्पन्न कर घर वापसी के समय दुर्घटना मे मृत व्याख्याता मधु बंजारे के परिजन को नियमानुसार बीमा का लाभ व अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने,पदोन्नत प्राप्त शिक्षकों को जुलाई/जनवरी से नियमानुसार वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान करने,लंबित प्रधान पाठक पदोन्नति पूर्ण करने,संशोधन पीड़ित शिक्षको को लंबित चार माह का वेतन भुगतान करने,शिक्षक संवर्ग को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखने व समस्त शिक्षक संघटन के साथ जिला व ब्लॉक मुख्यालय मे कम से कम तीन माह मे एकबार बैठक करने की मांग को लेकर चर्चा किया जिस पर जिला शिक्षाधिकारी महोदय ने जल्दी ही सभी मांगो पर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है प्रतिनिधिमंडल मे गिरीश साहु,अमितेश तिवारी,दिलीप देशमुख,अशोक देवांगन,चंद्रकांत नागवंशी,तेजप्रकाश देशलहरा,राजेंद्र यादव,शंभू,दीपक साहु,मनीष साहु आदि शामिल रहे
Tuesday, May 14, 2024
ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त कर अन्य विभागों की तरह स्कूलो मे शनिवार अवकाश नियम लागू किया जाय
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है की राज्य शासन के निर्देश पर छत्तीसगढ़ राज्य मे स्कूलों को छोड़कर राजस्व,पंचायत,सिंचाई सहित अन्य विभागों मे लगभग चार वर्षो से लगातार प्रत्येक शनिवार को लगभग 54 दिनों का अवकाश प्रदान किया जा रहा है वही अन्य विभागों के अवकाश के स्थान पर स्कूलों मे छोटे-छोटे विद्यार्थियों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए 1 मई से 15 जून लगभग 45 दिनों का एकमुश्त अवकाश प्रदान किया जाता है सही मायने मे देखा जाय तो अन्य कर्मचारियों से स्कूलो मे कार्यरत शिक्षकों को लगभग 10 दिनों का अवकाश कम ही मिलता है अन्य विभागों से कम अवकाश मिलने के बाद भी स्कूल शिक्षा विभाग की दिशा निर्देश से अवकाश अवधि मे प्रशिक्षण व वर्तमान मे स्कूलो मे समर कैम्प लगाने के आदेश से स्कूलो मे कार्यरत शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश का लाभ नही मिल पायेगा प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा की स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समर कैम्प लगाने के दिशा निर्देश मे स्वेच्छिक व शाला विकास समिति से सहमति लेने का स्पष्ट उल्लेख किया है वही स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के विपरीत कई जिला कलेक्टर व जिला शिक्षाधिकारियों ने आदेश जारी कर स्कूलो मे बिना किसी व्यवस्था के समर कैम्प लगाना अनिवार्य कर शिक्षकों पर दबाव बनाया जा रहा है जिससे प्रदेश के शिक्षकों को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,गंगा शरण पासी,अमितेश तिवारी,दुष्यन्त कुम्भकार,रूपेंद्र सिन्हा, अजय कड़व,प्रकाश चंद कांगे,बलविन्दर कौर ,सतीस टंडन,देवकांत सिन्हा, चंद्रशेखर रात्रे,मनोज चंद्रा,राजेश शुक्ला,ब्रिज नारायण मिश्रा, ज्योति सक्सेना,सुमनलता यादव,नंदिनी देशमुख,रमन शर्मा, सय्यैद रफीक अली सहित नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के अन्य पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा है की प्रदेश के कोई भी शिक्षक ग्रीष्मकाल के समय कार्य करने से इंकार नही किये और न ही करेंगे लेकिन ग्रीष्मकालीन अवकाश को समाप्त कर अन्य विभागों की तरह प्रत्येक शनिवार को स्कूलो शिक्षकों को अवकाश प्रदान किया जाय जिससे अन्य विभागों के कर्मचारियों की तरह शिक्षकों को 45 दिनों के स्थान पर लगभग 54 दिनों के अवकाश लाभ मिल सके।
Subscribe to:
Comments (Atom)


