Wednesday, May 29, 2024

शिक्षक एलबी संवर्ग के प्रतिनिधि के बगैर नौ सदस्यी समिति का कोई औचित्य नही - विकास सिंह राजपूत

 रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा भर्ती एवं पदोन्नति मे संशोधन के लिए गठित कमेटी के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा की जिस कमेटी के सदस्यों को शिक्षक एलबी संवर्ग के समस्याओ का पता ही नही ऐसे कमेटी से शिक्षक एलबी संवर्ग के हित मे कुछ सुझाव दे उम्मींद नही किया जा सकता इसलिए विभाग द्वारा गठित नौ सदस्यीय समिति की संख्या को बढ़ाकर शिक्षक एलबी संवर्ग के कम से कम तीन प्रतिनिधियों को स्थान दिया जाना चाहिए जिससे शिक्षक एलबी संवर्ग के पदोन्नति मे आ रही बाधा पर सुझाव अच्छी तरह से दिया जा सके विभाग को भर्ती एवं पदोन्नति मे संशोधन के लिए गठित कमेटी मे सदस्यों की संख्या को बढ़ाकर नौ के स्थान पर बारह सदस्यों की नियुक्ति किया जाना चाहिए जिसमे तीन सदस्य शिक्षक एलबी संवर्ग से हो जिससे शिक्षक एलबी संवर्ग के समक्ष पदोन्नति मे आ रही समस्याओ का निदान हो सके और शिक्षक एलबी संवर्ग व विभाग अदालती प्रक्रिया मे न उलझें सुगमता से शिक्षक एलबी संवर्ग का पदोन्नति हो सके शिक्षक एलबी संवर्ग के प्रतिनिधियों को शामिल नही किये जाने पर विभाग द्वारा गठित कमेटी का कोई औचित्य नही रहेगा।

No comments:

Post a Comment