Tuesday, May 14, 2024

ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त कर अन्य विभागों की तरह स्कूलो मे शनिवार अवकाश नियम लागू किया जाय



रायपुर -  नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है की राज्य शासन के निर्देश पर छत्तीसगढ़ राज्य मे स्कूलों को छोड़कर राजस्व,पंचायत,सिंचाई सहित अन्य विभागों मे लगभग चार वर्षो से लगातार प्रत्येक शनिवार को लगभग 54 दिनों का अवकाश प्रदान किया जा रहा है वही अन्य विभागों के अवकाश के स्थान पर स्कूलों मे छोटे-छोटे विद्यार्थियों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए 1 मई से 15 जून लगभग 45 दिनों का एकमुश्त अवकाश प्रदान किया जाता है सही मायने मे देखा जाय तो अन्य कर्मचारियों से स्कूलो मे कार्यरत शिक्षकों को लगभग 10 दिनों का अवकाश कम ही मिलता है अन्य विभागों से कम अवकाश मिलने के बाद भी स्कूल शिक्षा विभाग की दिशा निर्देश से अवकाश अवधि मे प्रशिक्षण व वर्तमान मे  स्कूलो मे समर कैम्प लगाने के आदेश से स्कूलो मे कार्यरत शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश का लाभ नही मिल पायेगा प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा की स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समर कैम्प लगाने के दिशा निर्देश मे स्वेच्छिक व शाला विकास समिति से सहमति लेने का स्पष्ट उल्लेख किया है वही स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के विपरीत कई जिला कलेक्टर व जिला शिक्षाधिकारियों ने आदेश जारी कर स्कूलो मे बिना किसी व्यवस्था के समर कैम्प लगाना अनिवार्य कर शिक्षकों पर दबाव बनाया जा रहा है जिससे प्रदेश के शिक्षकों को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,गंगा शरण पासी,अमितेश तिवारी,दुष्यन्त कुम्भकार,रूपेंद्र सिन्हा, अजय कड़व,प्रकाश चंद कांगे,बलविन्दर कौर ,सतीस टंडन,देवकांत सिन्हा, चंद्रशेखर रात्रे,मनोज चंद्रा,राजेश शुक्ला,ब्रिज नारायण मिश्रा, ज्योति सक्सेना,सुमनलता यादव,नंदिनी देशमुख,रमन शर्मा, सय्यैद रफीक अली सहित नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के  अन्य पदाधिकारियों ने  स्पष्ट कहा है की प्रदेश के कोई भी शिक्षक ग्रीष्मकाल के समय कार्य करने से इंकार नही किये और न ही करेंगे लेकिन ग्रीष्मकालीन अवकाश को समाप्त कर अन्य विभागों की तरह प्रत्येक शनिवार को स्कूलो शिक्षकों को अवकाश प्रदान किया जाय जिससे अन्य विभागों के कर्मचारियों की तरह शिक्षकों को 45 दिनों के स्थान पर लगभग 54 दिनों के अवकाश लाभ मिल सके।

No comments:

Post a Comment