Monday, July 29, 2024

निरीक्षण के समय अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार नही करने पदोन्नति हेतु विषयवार वरिष्ठता सूची जारी करने एनजीओ का दखल करने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने की मांग जिससे स्कूलों मे पाठ्यक्रम अनुसार पढ़ाई व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो



दुर्ग-  प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू ,दुष्यन्त कुम्भकार व जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुर के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग व जिलाशिक्षाधिकारी दुर्ग से मुलाक़ात कर स्कूलों मे एनजीओ की बढ़ती दखल को समाप्त करने की मांग को एक बार फिर रखते हुए तर्क दिया की एनजीओ के दखल के कारण शिक्षकों को पढ़ाई से ज्यादा ऑनलाइन कार्य, ऑफलाइन कार्य व प्रशिक्षण मे समय देना पड़ता है जिससे स्कूलों मे शिक्षकों को विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम अनुसार पढ़ाने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है वही शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यो मे व्यस्त करने से भी विद्यार्थियों के पढ़ाई व्यवस्था मे बाधा पहुंचती है इसलिए शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखा जाय शिक्षक संवर्ग की जल्दी ही वरिष्ठता सूची जारी कर पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण किया जाय काउंसलिंग पश्चात रिक्त प्रधान पाठक पदो की पूर्ति प्रतीक्षा सूची से जल्दी करने आनलाइन कार्य लिपिको के माध्यम से विकासखंड या संकुल स्तर पर किया जाय संशोधन से पीड़ित शिक्षकों को लंबित चार माह का वेतन जल्दी भुगतान किया जाय निरीक्षण के समय अधिकारियों द्वारा शिक्षक संवर्ग से दुर्व्यवहार न करने सहित अन्य मांगो को प्रमुखता से रखा गया जिस पर पदोन्नति हेतु शिक्षक संवर्ग की वरिष्ठता सूची जल्दी प्रकाशित करने,लंबित चार माह का वेतन लोक शिक्षण संचालनालय से आदेश जारी होते ही भुगतान करने सहित अन्य मुद्दों पर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात अधिकारियों द्वारा कही गई     प्रतिनिधिमंडल मे   गिरीश साहु,दुष्यंत कुंभकार,संजीव मानिकपुरी,संजय शर्मा, रूपा साहु,,मनोज जोशी,संजय मानिकपुरी,रोहित साहु,लक्ष्मी नायडू,राकेश धनकर,विनोद ठाकुर,भूपेंद्र दिल्लीवार,लक्ष्मीकांत नागवंशी, आदि शामिल थे

Thursday, July 25, 2024

शिक्षकों से अभद्र व्यवहार करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही किया जाय जिससे भविष्य मे कोई भी अधिकारी शिक्षकों को अपमानित न कर सके



दुर्ग- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने  बयान जारी कर दुर्ग व धमधा ब्लॉक के संकुल समन्वयकों को कुछ विभागीय अधिकारियों द्वारा अपमानित करने की शिकायत प्राप्त हुआ है जो अपने शब्दों के तीर से शिक्षक संवर्ग जिसमे संकुल समन्वयक व प्राचार्य भी शामिल है से   दुर्व्यवहार किया गया है जिसकी नवीन शिक्षक संघ कठोर शब्दों मे निंदा व्यक्त किया है व संकूल समन्वयको के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही कर पद से हटाने की मांग किया है जिससे भविष्य मे शिक्षक संवर्ग को कोई अधिकारी अपमानित करने की हिम्मत न कर सके प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अमितेश तिवारी व दुष्यन्त कुम्भकार ने कहा है की शिक्षा विभाग के स्कूलों मे निरीक्षण के नाम से अन्य विभाग के अधिकारियों को दायित्व सौपा जाता है जो बिना कुछ समझे शिक्षक संवर्ग के साथ दुर्व्यवाहर करना आम बात हो गया है जिससे शिक्षक संवर्ग मे निराशा व्याप्त होते जा रहे है इसलिए शिक्षकों के साथ उच्च अधिकारी सभ्यता के साथ पेश आये व अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को स्कूलों मे निरीक्षण के नाम से न भेजे वही जिलाध्यक्ष दुर्ग संजीव मानिकपुरी,ब्लॉक अध्यक्ष धमधा संजय शर्मा,दुर्ग दिलीप देशमुख व पाटन जगेश्वर चंद्राकर ने कहा है की विभिन्न एनजीओ द्वारा स्कूलों मे कई प्रकार के कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसमे ऑनलाइन व ऑफलाइन कार्य को समय मे करने एनजीओ के कर्मचारियों व विभागीय अधिकारियों द्वारा दबाब बनाया जाता है जिससे शिक्षक संवर्ग को कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऑनलाइन कार्य तकनीकी दिक्क़त के करण समय पर पुरा नही होता है जिसके कारण शिक्षकों को नोटिस जारी किया जाता  अभी वर्तमान मे स्कूलो मे नव भारत साक्षरता मिशन के अंतर्गत उल्लास ऐप मे ऑनलाइन एंट्री करने मे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विभाग द्वारा लगातार ऑनलाइन करने हेतु विभिन्न कार्य एक बाद एक लगातार दिया जाता अधिकांश कार्य ऑनलाइन विभाग द्वारा मंगाया जाता है लेकिन डाटा भत्ता व मोबाईल भत्ता देने के बारे मे आज तक विभाग द्वारा विचार नही किया गया है शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य मे व्यस्त रखने के कारण स्कूलो मे पढ़ाई व्यवस्था चौपट हो जाते है जिससे सीधा नुकसान विद्यार्थियों का होता है साथ शिक्षा मे गुणवत्ता की कमी या कमजोर परिणाम पर सीधा सीधा शिक्षक संवर्ग को दोषी ठहरा दिया जाता है नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा है की शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखे व विभाग द्वारा दबाव पूर्वक कार्य न कराये जिससे शिक्षा मे गुणवत्ता बढ़ेगा व परिणाम भी बेहतर मिलेगा नवीन शिक्षक संघ के पढ़ाशिकारियों ने दुर्ग संकुल समन्वयको के द्वारा उठाये गये कदम का समर्थन करता है और आगे जो भी शिक्षा व शिक्षक हित मे संघर्ष की रणनीति बनाएंगे उसमे नवीन शिक्षक संघ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही है साथ ही विभागीय अधिकारियों से भी अपिल किया है की संकुल समन्वयक व शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार न किया जाय ।

Friday, July 19, 2024

एनजीओ का दखल हो समाप्त जिससे स्कूलों मे पाठ्यक्रम अनुसार पढ़ाई व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो



दुर्ग- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे प्रदेश सचिव गिरीश साहू के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल जिलाशिक्षाधिकारी दुर्ग से मुलाक़ात कर स्कूलों मे एनजीओ जे बढ़ती दखल को समाप्त करने की मांग को प्रमुखता से रखते हुए तर्क दिया की एनजीओ के दखल के कारण शिक्षकों को पढ़ाई से ज्यादा ऑनलाइन कार्य, ऑफलाइन कार्य व प्रशिक्षण मे समय देना पड़ता है जिससे स्कूलों मे शिक्षकों को विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम अनुसार पढ़ाने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है वही शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यो मे व्यस्त करने से भी विद्यार्थियों के पढ़ाई व्यवस्था मे बाधा पहुंचती है इसलिए शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखे जाने की मांग भी प्रमुखता रखा साथ ही प्रधान पाठक पदोन्नति की काउंसलिंग जल्दी कर 100% दिव्यांग शिक्षकों को सड़क किनारे आसपास के स्कूलो मे पदस्थ करने की मांग किया है प्रतिनिधिमंडल मे प्रदेश सचिव गिरीश साहू,जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,ब्लॉक अध्यक्ष धमधा,दुर्ग दिलीप देशमुख,मनीष साहू,दीपक साहू,संजय मानिकपुरी,राकेश धनकर,गजेंद्र यादव,विजय शंकर डहरिया,संजय चंद्राकर, छ्गन गेड्रे आदि शामिल थे

Tuesday, July 16, 2024

एक ही पद पर 5 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक एलबी संवर्ग को कर्मोन्नति वेतनमान, केसलेस इलाज सहित 6 मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे संचालक लोकशिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन रायपुर के नाम 6 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया जिसमे प्रमुख मांग पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन व पदोन्नति से वंचित जो एक ही पद पर पांच वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग को कर्मोन्नति /समयमान वेतनमान,शिक्षक एलबी संवर्ग को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त शासकीय/ आशासकीय चिकित्सालयों मे केसलेस इलाज,शिक्षक संवर्ग के पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही युक्तियुक्तकरण करने,शिक्षक संवर्ग के लिए 15 अगस्त तक खुली स्थानतरण नीति लागु करने, आकस्मिक अवकाश के लिए पोर्टल मे ऑनलाइन आवेदन के स्थान पर पूर्व की भांति ऑफलाइन आवेदन स्वीकार करने व शिक्षक संवर्ग को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखने की मांग को प्रमुखता से रखा है उपरोक्त मांगो पर  जल्दी ही निर्णय होने की स्थिति मे नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा सुनियोजित रणनीति बनाकर शिक्षक हित मे परिणाम मूलक संघर्ष करने का निर्णय लिया है प्रतिनिधिमंडल मे प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,प्रदेश सचिव गिरीश साहू,अनिल मार्कण्डेय व अशोक देवांगन शामिल हुए।