निरीक्षण के समय अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार नही करने पदोन्नति हेतु विषयवार वरिष्ठता सूची जारी करने एनजीओ का दखल करने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने की मांग जिससे स्कूलों मे पाठ्यक्रम अनुसार पढ़ाई व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो

दुर्ग- प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू ,दुष्यन्त कुम्भकार व जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुर के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग व जिलाशिक्षाधिकारी दुर्ग से मुलाक़ात कर स्कूलों मे एनजीओ की बढ़ती दखल को समाप्त करने की मांग को एक बार फिर रखते हुए तर्क दिया की एनजीओ के दखल के कारण शिक्षकों को पढ़ाई से ज्यादा ऑनलाइन कार्य, ऑफलाइन कार्य व प्रशिक्षण मे समय देना पड़ता है जिससे स्कूलों मे शिक्षकों को विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम अनुसार पढ़ाने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है वही शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यो मे व्यस्त करने से भी विद्यार्थियों के पढ़ाई व्यवस्था मे बाधा पहुंचती है इसलिए शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखा जाय शिक्षक संवर्ग की जल्दी ही वरिष्ठता सूची जारी कर पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण किया जाय काउंसलिंग पश्चात रिक्त प्रधान पाठक पदो की पूर्ति प्रतीक्षा सूची से जल्दी करने आनलाइन कार्य लिपिको के माध्यम से विकासखंड या संकुल स्तर पर किया जाय संशोधन से पीड़ित शिक्षकों को लंबित चार माह का वेतन जल्दी भुगतान किया जाय निरीक्षण के समय अधिकारियों द्वारा शिक्षक संवर्ग से दुर्व्यवहार न करने सहित अन्य मांगो को प्रमुखता से रखा गया जिस पर पदोन्नति हेतु शिक्षक संवर्ग की वरिष्ठता सूची जल्दी प्रकाशित करने,लंबित चार माह का वेतन लोक शिक्षण संचालनालय से आदेश जारी होते ही भुगतान करने सहित अन्य मुद्दों पर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात अधिकारियों द्वारा कही गई प्रतिनिधिमंडल मे गिरीश साहु,दुष्यंत कुंभकार,संजीव मानिकपुरी,संजय शर्मा, रूपा साहु,,मनोज जोशी,संजय मानिकपुरी,रोहित साहु,लक्ष्मी नायडू,राकेश धनकर,विनोद ठाकुर,भूपेंद्र दिल्लीवार,लक्ष्मीकांत नागवंशी, आदि शामिल थे
No comments:
Post a Comment