केसलेस इलाज,पूर्व सेवा अवधि की गणना खुली स्थानांतरण प्रक्रिया सहित अन्य मांगो को लेकर संचालक लोकशिक्षण संचालनालय से मिले शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता ज्योति सक्सेना ने जानकारी दिया है की डीपीआई मे एक दिन बैठक के बाद लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रवती भवन नवा रायपुर अटल नगर मे नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे संचालक लोकशिक्षण संचालनालय से मुलाक़ात कर चर्चा कर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन पदोन्नति से वंचित शिक्षक संवर्ग को संविलियन के बाद पांच वर्ष पूर्ण करने के बाद क्रमोन्नति /समयमान वेतनमान प्रदान कर वेतन विसंगति को दूर करने,सहायक शिक्षक,शिक्षक व व्याख्याता एलबी के जल्दी पदोन्नति प्रदान करने,पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद युक्तियुक्तकरण करने युक्तियुक्तकरण मे विषय शिक्षक के स्थान पर विकल्प लेकर अन्य विषय शिक्षक को अतिशेष मानते हुए युक्तियुक्तकरण करने,शिक्षक संवर्ग के लिए जल्दी स्थानांतरण प्रक्रिया शुरु करने, आकस्मिक अवकाश को पूर्व की भांति ऑफलाइन करने,शिक्षक संवर्ग को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखने,पदोन्नति हेतु जारी वरिष्ठता सूची मे हुई त्रुटि को सुधार कर पुनः प्रकाशित करने की मांग को प्रमुखता से रखा जिस पर संचालक लोकशिक्षण संचालनालय छ. ग.शासन ने केसलेस इलाज के लिए विभाग के माध्यम से पहल करने का आश्वाशन दिया आकस्मिक अवकाश को ऑनलाइन करने पर शासन का पक्ष रखा लेकिन नवीन शिक्षक संघ ने मजबूती से पूर्व की भांति ऑफलाइन आवेदन स्वीकार करने का तर्क रखा,पदोन्नति प्रक्रिया त्रुटि रहित वरिष्ठता सूची जारी होने के बाद जल्दी प्रारम्भ करने की बात कही युक्तियुक्तकरण पर नवीन शिक्षक संघ के सुझाव पर विचार करने का आश्वासन दिया स्थानांतरण नीति,पूर्व सेवा अवधि की गणना पर कोई आश्वासन नही दिया इस पर सरकार ही निर्णय कर सकते है तत्पश्चात नवीन शिक्षक संघ छ. ग.का प्रतिनिधिमंडल संचालक स्वास्थ विभाग से मिलने कार्यालय पहुंचे जहां पर संचालक महोदय की अनुपस्थिति मे निज सचिव से मुलाक़ात कर प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों एवं आश्रित परिजनों का मान्यता प्राप्त शासकीय व आशासकीय अस्पताल मे केसलेस इलाज करने हेतु मांग पत्र सौपा प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,उमा जाटव, बलविंदर कौर,गंगा शरण पासी,अमितेश तिवारी ,दुष्यन्त कुम्भकार,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,प्रकाश चंद कांगे,सतिस टंडन,ब्रिज नारायण मिश्रा,मनोज चंद्रा,राजेश शुक्ला,नरेश गुप्ता ने कहा है की नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के मांग पत्र मे दिये गये बिन्दुओ पर शासन द्वारा विचार नही किया जाता है तो पुनः जल्दी मंत्रालय स्तर के संबधित विभागीय अधिकारियों को स्मरण पत्र सौपा जायेगा उसके बाद भी शासन स्तर पर पहल नही होने पर नवीन शिक्षक संघ छ. ग. द्वारा परिणाम मूलक संघर्ष का आगाज किया जायेगा रमन शर्मा,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,वेदराम साहू,अमीन बंजारे,चंद्रशेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,मुकेश यादव,संजीव मानिकपुरी,हरिकांत अग्निहोत्री,सैय्यद रफीक कुरैशी,देवनाथ पटेल,नरेश चौहान,संतोष द्विवेदी ने कहा है की नवीन शिक्षक संघ छ. ग.लगातार शिक्षक संवर्ग के हित मे शासन प्रशासन का ध्यानकर्षण करते आ रहे है संतोष जनक निर्णय नही होने पर प्रदेश के शिक्षक मजबूरी मे आंदोलन करने बाध्य होंगे शासन प्रशासन को जल्दी ही नवीन शिक्षक संघ के मांग व सुझाव पर निर्णय लेना चाहिए जिससे प्रदेश के शिक्षक संवर्ग आंदोलन करने बाध्य न हो अधिकारियों से मुलाक़ात के दौरान प्रतिनिधिमंडल मे प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,प्रदेश सचिव गिरीश साहू,अनिल मार्कण्डेय, अशोक देवांगन,लेखराज देवांगन शामिल थे
No comments:
Post a Comment