Thursday, August 29, 2024

छ. शिक्षक संघर्ष मोर्चा के 9 सितंबर को तालाबंदी का हुआ व्यापक असर मोर्चा के सुझाव पर सरकार ने स्कूल व शिक्षक का युक्तियुक्तकरण किया स्थगित

 

रायपुर- छ. ग.शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय संचालक विकास सिंह राजपूत ने कहा की स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण के आड़ मे 2008 सेटअप के विपरीत स्कूलो मे पदो मे कटौती सहित कई विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण निर्देश जारी किया गया जिसका छ. ग.शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय संचालक विकास सिंह राजपूत,संजय शर्मा,वीरेंद्र दुबे व मनीष मिश्रा के नेतृत्व मे विरोध कर 22 अगस्त को पूरे जिलों मे जिला संचालक/ब्लॉक पदाधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन सौपकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुवात किया साथ ही 23 अगस्त से लगातार मोर्चा पदाधिकारियो द्वारा सांसदों व विधायकों को विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण स्थगित करने के लिए ज्ञापन सौपा जा रहा था जिसके बाद मोर्चा के व्यापक विरोध व सक्रियता को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव महोदय द्वारा नवीन शिक्षक संघ,टीचर्स एसोशियेशन,शालेय शिक्षक संघ,सहायक शिक्षक समग्र फेडरेशन,शिक्षक कांग्रेस, शिक्षक संघ,सयुंक्त शिक्षक संघ,शिक्षक महासंघ,प्रदेश शिक्षक फेडरेशन,कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के साथ बैठक आयोजित कर शिक्षक संगठनों से चर्चा किया जिस पर छ. ग.शिक्षक मोर्चा से विकास सिंह राजपूत,संजय शर्मा,वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा ,शिक्षक कांग्रेस से अनिल शुक्ला व अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के कमल वर्मा ने सयुंक्त रूप से स्पष्ट कहा की सबसे पहले शिक्षक संवर्ग का पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण होने तक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया स्थगित किया जाय पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शिक्षाविद व शिक्षक संगठनों से चर्चा पश्चात विसंगति रहित युक्तियुक्तकरण के लिए नियम बनाया जाय जिस पर विभाग के सचिव द्वारा कोई आश्वासन नही देने के कारण छ. ग.शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने अपना 9 सितंबर के आंदोलन को जोरशोर से तैयारी करने व हड़ताल स्थल पर सभी शिक्षक संवर्ग को आने की अपील किया गया शिक्षक मोर्चा के 9 सितम्बर के स्कूल तालाबंदी हड़ताल की गुंज पूरे छत्तीसगढ़ मे गुंजने लगी और असर ये हुआ की विभाग के आला अधिकारियों ने देर रात माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर शिक्षक संगठनों से हुई चर्चा व शिक्षक संगठनों के एकजुटता से विरोध विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण के संबंध मे करने की जानकारी दिया जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा तत्काल विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया रोकने की निर्देश जारी करने कहा जिस पर अमल भी प्रारम्भ हो गया है और जिम्मेदार अधिकारियों को मौखिक रूप से युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया रोकने कहा गया है निर्देश भी जल्दी जारी होंगे युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया स्थगित करने के लिए छ. ग.शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय संचालक विकास सिंह राजपूत,संजय शर्मा,वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा ने माननीय मुख्यमंत्री जी मंत्रिमंडल के सदस्यों सांसदों विधायकों व विभागीय अधिकारीयों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिक्षक संवर्ग के पदोन्नति प्रक्रिया को समय सीमा निर्धरित कर जल्दी पूर्ण करने की अपील किया है धर्मेश शर्मा,चंद्रशेखर तिवारी,सुधीर प्रधान,मनोज सनाडय,उमा जाटव,गिरीश साहू,अजय कड़व,रूपेंद्र सिन्हा,गंगा शरण पासी, बलविन्दर कौर,सतीश टंडन,ब्रिज नारायण मिश्रा,चंद्रशेखर रात्रे,राजेश शुक्ला,दुष्यन्त कुम्भकार,अमितेश तिवारी,बसंत कौसिक,ने कहा की एकजुटता से सफलता निश्चित मिलता है आने वाले समय मे  छ. ग.शिक्षक संघर्ष मोर्चा के माध्यम से पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से कर्मोन्नति/समयमान वेतनमान, पेंशन व सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति के लिए एकजुटता से संघर्ष कर शिक्षक हित मे परिणाम ला सकते है इसलिए समस्त शिक्षक संवर्ग छ. ग.शिक्षक मोर्चा के साथ मजबूती से रहे परिणाम जरूर मिलेगा

No comments:

Post a Comment