बेमेतरा जिला मे पूरक सूची का जल्दी प्रकाशन कर रिक्त प्रधान पाठक प्राथमिक के पदो पर सहायक शिक्षकों को पदोन्नति दिया जाय

बेमेतरा- नवीन शिक्षक संघ जिला बेमेतरा के जिलाध्यक्ष अमीन बंजारे ने कहा है की जिला शिक्षा कार्यालय बेमेतरा के द्वारा जिले मे रिक्त प्रधान पाठक प्राथमिक शालाओं के 107 स्कूलो की सूची जारी किया गया था जिसमे मात्र 89 शालाओं मे पदोन्नति हेतु काउंसलिंग के पश्चात पदोन्नत सहायक शिक्षकों का प्रधान पाठक प्राथमिक के पद पर पदस्थापना आदेश जारी किया गया वही 18 शालाओं मे रिक्त प्रधान पाठक प्राथमिक के पद आज भी लंबित है नवीन शिक्षक संघ ब्लॉक साजा के अध्यक्ष सुनील राजपूत व ब्लॉक अध्यक्ष बेरला गीता चंद्राकर ने आगे कहा की पदोन्नति पदस्थापना के बाद 18 शालाओं के रिक्त पद के साथ-साथ अनुपस्थित/ असहमति व कार्यभार ग्रहण नही करने के कारण लगभग 25 शालाओं मे आज भी रिक्त प्रधान पाठक प्राथमिक के पद है नवीन शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव ने जिला कलेक्टर,जिला शिक्षाधिकारी से रिक्त प्रधान पाठक प्राथमिक के पदो की पूर्ति के लिए जल्दी ही पूरक सूची का प्रकाशन कर पात्र सहायक शिक्षकों को प्रधान पाठक प्राथमिक के पद पर काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति देना चाहिए जिससे वर्षो से पदोन्नति की राह देख रहे सहायक शिक्षकों को पदोन्नति व नए वेतनमान मे जाने का लाभ मिल सके नवीन शिक्षक संघ जिला बेमेतरा के पदाधिकारी उमा जाटव,अमीन बंजारे व सुनील राजपूत गीता चंद्राकर ने कहा है की जल्दी उच्च अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से रिक्त प्रधान पाठक प्राथमिक के पदो पर जल्दी ही पदोन्नति प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से रखा जायेगा
No comments:
Post a Comment