Thursday, September 12, 2024

मोदी गारंटी के अंतर्गत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति व पूर्व सेवा अवधि की गणना की मांग को लेकर छ. ग.शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने किया मुलाक़ात दुर्ग सांसद से

 

दुर्ग- नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश सचिव गिरीश साहू ने जानकारी दिया है की छ. ग.शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय संचालक विकास सिंह राजपूत,संजय शर्मा,वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा के नेतृत्व मे लगातार शिक्षकों के समस्याओ के समाधान के लिए पूरे एकजुटता के साथ संघर्ष किया जा रहा है जिससे प्रदेश के शिक्षक संवर्ग का विश्वास लगातार छ. ग.शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रति बढ़ता ही जा रहा है प्रदेश संचालक विकास सिंह राजपूत व संजय शर्मा की सहमति से प्रदेश संचालक वीरेंद्र दुबे व मनीष मिश्रा के नेतृत्व मे छ ग.शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी के चुनाव घोषणा- पत्र के अध्यक्ष व वर्तमान दुर्ग लोकसभा सांसद माननीय विजय बघेल जी से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौपकर चर्चा करते हुए विधानसभा चुनाव के समय भाजपा के संकल्प पत्र मोदी गारंटी मे सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने,प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को कर्मोन्नति प्रदान करने ,केंद्र के समान राज्य कर्मचारियो को एरियर्स सहित देय तिथि से महंगाई भत्ता प्रदान करने साथ ही शिक्षक एलबी संवर्ग के पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन व पेंशन की निर्धारण कर संविलियन पश्चात रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने की मांग को प्रमुखता से रखा प्रतिनिधिमंडल मे शामिल दुर्ग जिला संचालक चंद्रशेखर तिवारी,शत्रुहन साहू,संजीव मानिकपुरी ने कहा है की मोदी गारंटी मे सत्ता धारी दल द्वारा किये कर्मचारियों से वादों को सरकार को जल्दी पुरा किया जाना चाहिए और हमारे दुर्ग के लोकप्रिय सांसद व भाजपा घोषणा पत्र के अध्यक्ष को  शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हित मे निर्णय लेने हेतु शासन स्तर पर गंभीरता से पहल करना चाहिए जिससे प्रदेश के लाखो शासकीय कर्मचारी अपने आप को आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करे मोर्चा के  प्रतिनिधिमंडल मे प्रदेश संचालक मनीष मिश्रा,वीरेंद्र दुबे, गिरीश साहू,चंद्रशेखर तिवारी,शत्रुहन साहू,संजीव मानिकपुरी,बसंत कौसिक,मिलन साहू,मनीष साहू,किशन साहू आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment