दुर्घटना मे घायल व बीमारी से पीड़ित शिक्षक संवर्ग को चिकित्सा अवकाश अवधि मे वेतन भुगतान की मांग
दुर्ग- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई दुर्ग का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपकर दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हरेंद्र राठौर,संदीप पाण्डेय व बीमारी से पीड़ित कु.सावित्री कुर्रे की आर्थिक व शारीरिक स्थिति को देखते हुए चिकित्सा अवकाश अवधि का वेतन नियमित भुगतान करने,
हरेंद्र राठौर सहित अन्य दुर्घटना मे घायल व गंभीर रूप से बीमारी से ग्रसित शिक्षक संवर्ग को चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि भुगतान के लिए सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय दुर्ग को पत्र लिखकर जल्दी भुगतान हो का प्रयास करने ग्रीष्मकालीन समर कैम्प सहित अन्य अवकाश अवधि मे किये गये कार्यो को व प्रशिक्षण को सेवा पुस्तिका मे दर्ज करने दुर्ग,पाटन व धमधा बीईओ को निर्देशित करने,रिक्त प्रधान पाठक प्राथमिक/माध्यमिक/प्राचार्य साथ ही शिक्षक व व्याख्याता के रिक्त पदो के पूर्ति हेतु जल्दी ही जिला व संभाग कार्यालय को दस्तावेज उपलब्ध कराने हेतु तीनो बीईओ को निर्देशित करने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखने की मांग पर चर्चा किया
जिस पर जिलाशिक्षाधिकारी महोदय जी द्वारा प्राथमिक प्रधान पाठक के रिक्त पदो के लिए जल्दी ही काउंसलिंग हेतु सूची जारी करने, दुर्घटना मे घायल व गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षक संवर्ग को मेडिकल अवकाश अवधि मे आर्थिक व शारीरिक स्थिति को देखते हुए नियमित वेतन भुगतान व चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि के लिए उचित कार्यवाही करने साथ ही अन्य बिन्दुओ पर भी उचित कार्यवाही जिला शिक्षा कार्यालय की तरफ से करने का आश्वासन नवीन शिक्षक संघ जिला इकाई दुर्ग के प्रतिनिधिमंडल को दिया
प्रतिनिधिमंडल मे जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी, प्रदेश सचिव गिरीश साहू,प्रदेश कोषाध्यक्ष अमितेश तिवारी,प्रदेश प्रवक्ता दुष्यन्त कुभकार,विनोद ठाकुर,संजय मानिकपुरी,मनोज जोशी,दुर्ग ब्लॉक अध्यक्ष मनीष साहु,राकेश धनकर, ब्लॉक संगठन मंत्री विजयशंकर डहरिया,आनंद साहु,देवेंद्र राय,दीपक साहु, ,सुनील शर्मा,लक्ष्मीकांत नागवंशी आदि शामिल थे
No comments:
Post a Comment