Sunday, August 11, 2024

पहले शिक्षकों की पदोन्नति फिर जारी युक्तियुक्तकरण दिशा निर्देश पर शिक्षक संगठनों से चर्चा के बाद युक्तियुक्तकरण नीति मे संशोधन कर युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पूर्ण किया जाय



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है की स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी युक्तियुक्तकरण  दिशा निर्देश शिक्षा व शिक्षक दोनो के लिए हितकारी नही है विभाग द्वारा जारी युक्तियुक्तकरण दिशा निर्देश से स्कूल शिक्षा व्यवस्था चौपट होने की आशंका है इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग को सबसे पहले शिक्षक संवर्ग का पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद जारी युक्तियुक्तकरण दिशा निर्देश के उपर समस्त शिक्षक संगठनों से चर्चा पश्चात जारी युक्तियुक्तकरण दिशा निर्देश मे संशोधन करने के बाद युक्तियुक्तकरण दिशा निर्देश जारी करना चाहिए जिससे शिक्षा व शिक्षक संवर्ग के लिए हितकारी हो और पढ़ाई व्यवस्था भी प्रदेश के स्कूलो मे सुव्यवस्थित ट्राइक से संचालित हो सके प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गंगा शरण पासी, ज्योति सक्सेना,नंदनी देशमुख,सुमनलता यादव,बलविंदर कौर,गीता चंद्राकर,गिरीश साहू,दुष्यन्त कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,संजय साहू,प्रकाश चंद कांगे,राजेश शुक्ला,चंद्रशेखर रात्रे,सतिस टंडन,मनोज चंद्रा, अमित नामदेव,बृजनारायण मिश्रा ने कहा है की सभी शिक्षक संगठनों को एकजुट होकर विभाग द्वारा जारी त्रुटिपूर्ण युक्तियुक्तकरण का विरोध करना चाहिए और जरूरत पड़ने पर सभी संगठन एकजुट होकर आंदोलन भी करना चाहिए प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने जानकारी दिया है की 8 अगस्त को संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से मुलाक़ात कर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों के पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पूर्ण करने के संबंध मे चर्चा कर मांग पत्र सौपा है आगे अगर विभाग त्रुटि पूर्ण युक्तियुक्तकरण आदेश मे संशोधन नही करती है तो सभी शिक्षक संगठन एकजुट होकर विरोध दर्ज करायेगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी शिक्षक व शिक्षा हित मे किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment