शिक्षकों से अभद्र व्यवहार करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही किया जाय जिससे भविष्य मे कोई भी अधिकारी शिक्षकों को अपमानित न कर सके

दुर्ग- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर दुर्ग व धमधा ब्लॉक के संकुल समन्वयकों को कुछ विभागीय अधिकारियों द्वारा अपमानित करने की शिकायत प्राप्त हुआ है जो अपने शब्दों के तीर से शिक्षक संवर्ग जिसमे संकुल समन्वयक व प्राचार्य भी शामिल है से दुर्व्यवहार किया गया है जिसकी नवीन शिक्षक संघ कठोर शब्दों मे निंदा व्यक्त किया है व संकूल समन्वयको के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही कर पद से हटाने की मांग किया है जिससे भविष्य मे शिक्षक संवर्ग को कोई अधिकारी अपमानित करने की हिम्मत न कर सके प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अमितेश तिवारी व दुष्यन्त कुम्भकार ने कहा है की शिक्षा विभाग के स्कूलों मे निरीक्षण के नाम से अन्य विभाग के अधिकारियों को दायित्व सौपा जाता है जो बिना कुछ समझे शिक्षक संवर्ग के साथ दुर्व्यवाहर करना आम बात हो गया है जिससे शिक्षक संवर्ग मे निराशा व्याप्त होते जा रहे है इसलिए शिक्षकों के साथ उच्च अधिकारी सभ्यता के साथ पेश आये व अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को स्कूलों मे निरीक्षण के नाम से न भेजे वही जिलाध्यक्ष दुर्ग संजीव मानिकपुरी,ब्लॉक अध्यक्ष धमधा संजय शर्मा,दुर्ग दिलीप देशमुख व पाटन जगेश्वर चंद्राकर ने कहा है की विभिन्न एनजीओ द्वारा स्कूलों मे कई प्रकार के कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसमे ऑनलाइन व ऑफलाइन कार्य को समय मे करने एनजीओ के कर्मचारियों व विभागीय अधिकारियों द्वारा दबाब बनाया जाता है जिससे शिक्षक संवर्ग को कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऑनलाइन कार्य तकनीकी दिक्क़त के करण समय पर पुरा नही होता है जिसके कारण शिक्षकों को नोटिस जारी किया जाता अभी वर्तमान मे स्कूलो मे नव भारत साक्षरता मिशन के अंतर्गत उल्लास ऐप मे ऑनलाइन एंट्री करने मे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विभाग द्वारा लगातार ऑनलाइन करने हेतु विभिन्न कार्य एक बाद एक लगातार दिया जाता अधिकांश कार्य ऑनलाइन विभाग द्वारा मंगाया जाता है लेकिन डाटा भत्ता व मोबाईल भत्ता देने के बारे मे आज तक विभाग द्वारा विचार नही किया गया है शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य मे व्यस्त रखने के कारण स्कूलो मे पढ़ाई व्यवस्था चौपट हो जाते है जिससे सीधा नुकसान विद्यार्थियों का होता है साथ शिक्षा मे गुणवत्ता की कमी या कमजोर परिणाम पर सीधा सीधा शिक्षक संवर्ग को दोषी ठहरा दिया जाता है नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा है की शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखे व विभाग द्वारा दबाव पूर्वक कार्य न कराये जिससे शिक्षा मे गुणवत्ता बढ़ेगा व परिणाम भी बेहतर मिलेगा नवीन शिक्षक संघ के पढ़ाशिकारियों ने दुर्ग संकुल समन्वयको के द्वारा उठाये गये कदम का समर्थन करता है और आगे जो भी शिक्षा व शिक्षक हित मे संघर्ष की रणनीति बनाएंगे उसमे नवीन शिक्षक संघ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही है साथ ही विभागीय अधिकारियों से भी अपिल किया है की संकुल समन्वयक व शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार न किया जाय ।
No comments:
Post a Comment