Monday, October 14, 2024

छ. ग. शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा सभी जिलों मे सौपा गया ज्ञापन 24 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में देंगे धरना, रैली निकालकर सौपेंगे ज्ञापन




छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक मनीष मिश्रा,वीरेंद्र दुबे, विकास राजपूत व संजय शर्मा के मार्गदर्शन व समस्त जिला संचालको के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर/ एस डी एम  व डीईओ को माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव छत्तीसगढ़ शासन व विभागीय अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रांतीय संचालक मनीष मिश्रा राजनांदगांव,वीरेंद्र दुबे रायपुर,विकास राजपूत दुर्ग व संजय शर्मा बिलासपुर मे ज्ञापन सौपते समय उपस्थित रहे


सौंपे गए ज्ञापन में मोदी जी के गारंटी के तहत, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर, समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे। समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान ) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे। पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे। माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षको के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश किया जावे। शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 01 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किया जाए। उपरोक्त मांग प्रमुखता से रखी गई है।


 

मोर्चा पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,बसंत चतुर्वेदी, सुधीर प्रधान, चंद्रशेखर तिवारी, धर्मेश शर्मा, बसंत कौशिक,रविंद राठौर  ने बताया कि अपनी मांगों के निराकरण के लिए मोर्चा के प्रदेश इकाई के चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज का ज्ञापन सभी जिलों मे सौंपा गया। अगले चरण में 24 अक्टूबर को सभी जिलो में शिक्षक एल बी संवर्ग एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर जंगी रैली निकालकर अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से सरकार के समक्ष पहुंचाएंगे।

No comments:

Post a Comment