Friday, October 18, 2024

वेतन विसंगति दूर कराने व पूर्व सेवा अवधि गणना की सहित महंगाई भत्ता की मांग को लेकर 24 अक्टूबर को शिक्षक मोर्चा द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों मे जंगी प्रदर्शन


 रायपुर- छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय संचालक विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा की सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने, कर्मोन्नति वेतनमान प्रदान करने व केंद्र के समान देय तिथि से छ. ग. राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने के मोदी गारंटी मे प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग व राज्य कर्मचारियों से वादा कर चुनाव पूर्व सत्ताधारी दल ने अपना घोषणापत्र जारी किया था जिस पर दस माह हो जाने के बाद भी सत्ताधारी दल द्वारा कोई निर्णय नही लेने से प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग सहित लाखो सरकारी कर्मचारी के मन मे भारी आक्रोश है मोदी गारंटी, पूर्व सेवा अवधि की गणना व सोना साहू कर्मोन्नति केस पर हाईकोर्ट के डबल बेंच के निर्णय पर राज्य शासन सुप्रीम कोर्ट जाने के बजाय शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा प्रदेश संचालक मनीष मिश्रा,वीरेंद्र दुबे, विकास राजपूत व संजय शर्मा के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों मे 24 अक्टूबर को जिला स्तरीय जंगी धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसमे प्रदेश के लगभग पौने दो लाख शिक्षक एलबी संवर्ग सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल मे शामिल रहेंगे प्रदेश सह संचालक उमा जाटव,गिरीश साहू,बसंत चतुर्वेदी,सुधीर प्रधान,चंद्रशेखर तिवारी,धर्मेश शर्मा,बसंत कौशिक,रविन्द्र राठौर ने प्रदेश के समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग से अपील करते हुए कहा है की शिक्षक एलबी संवर्ग के हित मे 24 अक्टूबर को शिक्षक मोर्चा के जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन मे अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होकर राज्य सरकार को जल्दी ही शिक्षक मोर्चा के मांगो पर निर्णय लेने का दबाव बनाया जाय अमितेश तिवारी,दुष्यन्त कुम्भकार,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,संजय साहू,प्रकाश्चंद कांगे,बलविंदर कौर,सतीश टंडन,चंद्रशेखर रात्रे,गंगा पासी, देवकांत सिन्हा, राजेश शुक्ला,ज्योति सक्सेना,अमित नामदेव,ब्रिजनारायण मिश्रा,गीता चंद्राकर,रूपा साहू,हरिकांत अग्निहोत्री,रमन शर्मा,अमित मैसी,संतोष द्विवेदी,नरेश चौहान,देवनाथ पटेल,सुनील राजपूत,शिव आडिल, वैदराम साहू,लिलेश्वर महावे,छन्नू लाल साहू,वेदप्रकाश साहू,संजीव मानिकपुरी,सहित नवीन शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से अपील करते हुए निवेदन किया है की मोदी गारंटी पर दिये गये वचन को पूर्ण कर मोदी गारंटी की मान सम्मान को बनाय रखे आने वाले समय मे प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग व अन्य सरकारी कर्मचारी मोदी के गारंटी पर विश्वास कर सके 24 अक्टूबर को प्रदेश के समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग अपने अधिकार के संघर्ष मे शामिल होकर पूर्व सेवा गणना मिशन का जंगी आगाज करेंगे प्रदेश के एक एक शिक्षक एलबी संवर्ग अपने हक की संघर्ष शिक्षक मोर्चा के बैनर तले कर राज्य सरकार को शिक्षक एलबी संवर्ग के सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर कराने,पूर्व सेवा अवधि की गणना कराने,केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता व लंबित महंगाई भत्ता के एरियरस राशि पर जल्दी निर्णय लेने राज्य शासन पर संघर्ष के माध्यम से पुरा कराने के लिए पुरी ताकत के साध दबाव बनाने का प्रयास शिक्षक मोर्चा के बैनर तले किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment