Sunday, June 22, 2025

संभाग आयुक्त व सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग से मिलकर युक्तियुक्तकरण मे गड़बड़ी होने के कारण स्थगित करने की मांग



दुर्ग -स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान मे जारी युक्तियुक्तकरण दिशा निर्देश के अंतर्गत अतिशेष शिक्षकों का मूल शाला से अन्य शाला मे पदास्थापना दिया गया जिसमे विभिन्न प्रकार की गड़बड़ी सामने आया प्रांतीय संचालक शिक्षक साझा मंच विकास सिंह राजपूत, विष्णु साहू, कमल मुरचले, धरमदास बंजारे ने  आयुक्त दुर्ग संभाग व सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग से मुलाक़ात कर विद्यालय संख्या, विद्यालय मे दर्ज संख्या, विद्यालय मे कार्यरत शिक्षकों की संख्या की सूची आज तक सार्वजनिक नही करने, काउंसलिंग के एक दिन पहले अतिशेष सूची जारी करना, काउंसलिंग के दिन प्रातः काल संशोधित अतिशेष सूची जारी करना, किसी भी पीड़ित शिक्षकों को दावा आपत्ति का अवसर नही देना जिसके कारण अधिकारियो द्वारा अपने चहेतो को बचाने के लिए वरिष्ठ को कनिष्ठ बनाया गया, कला वाले को गणित, अंग्रेजी विज्ञान बताया गया, शाला के दर्ज संख्या मे छेड़छाड़ किया गया, विद्यार्थी संख्या के अनुसार अधिक शिक्षक पदस्थ होने के बाद भी अपनों को बचाने के लिए अतिशेष सूची मे नाम नही रखना, एकल शिक्षकीय शाला का नाम छुपा कर रखना, जिला दुर्ग व बालोद मे विज्ञान व गणित सहित अन्य विषय रिक्त होने के बाद भी संभाग स्तरीय काउंसलिंग मे शिक्षकों व व्याख्याता को अन्य जिला मे जाने मजबूर करना, दिव्यांग शिक्षकों के लिए संभाग के सभी जिलों मे अलग अलग मापदंड निर्धारित करना सहित शिक्षक साझा मंच द्वारा अतिशेष सूची मे विभिन्न गड़बड़ी को सामने रखकर दुर्ग संभाग के अंतर्गत सभी जिलों के अतिशेष सूची को निरस्त कर निष्पक्ष पारदर्शिता पूर्वक जाँच कर संबंधित अधिकारियो पर कार्यवाही कर पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ अतिशेष सूची तैयार कर युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पुनः प्रारम्भ करने की मांग को प्रमुखता से रखा गया प्रतिनिधि मंडल मे प्रांतीय संचालक विकास सिंह राजपूत, विष्णु साहू, कमल मुरचूले, धरम दास बंजारे व अशोक देवांगन शामिल थे

Monday, June 16, 2025

2008 सेटअप के छेड़छाड़ के विरोध व कर्मोंनती व पुरानी पेंशन कि मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने किया स्कूलो मे विरोध प्रदर्शन



दुर्ग -शिक्षक साझा मंच के प्रदेश सह संचालक गिरीश साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश संचालक विकास सिंह राजपूत व अन्य 22 प्रदेश संचालको के मार्गदर्शन मे स्कूल खुलने के पहले ही दिन दुर्ग जिला सहित प्रदेश के शिक्षकों द्वारा अपने स्कूलो मे ही काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिला संचालक दुर्ग संजीव मानिकपुरी ने बताया कि शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ का युक्ति युक्तिकरण रद्द करने, 2008 का सेटअप लागू करने, सोना साहू के तर्ज पर एरियर्स सहित समस्त शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान देने, प्रथम सेवागणना कर पुरानी पेंशन सहित समस्त लाभ देने एवं पदोन्नति में बीएड की अनिवार्यता खत्म करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेशभर के शिक्षक आज से काली पट्टी लगाकर स्कूल गए है। इस प्रकार साझा मंच का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन जारी है।

शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश संचालक केदार जैन, मनीष मिश्रा, वीरेंद्र दुबे, संजय शर्मा, विकास राजपूत, कृष्ण कुमार नवरंग, राजनारायण द्विवेदी एवं जाकेश साहू ने बताया प्रदेशभर के 23 शिक्षक संगठनों के संयुक्त फोरम शिक्षक साझा मंच द्वारा अपनी मांगों को लेकर विगत दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है।

समय के साथ हमने अपने आंदोलन का स्वरूप बदला है। अब हम बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलवाएंगे। गणवेश एवं कापी पुस्तक वितरण कराएंगे। नियमानुसार प्रतिदिन स्कूल जाकर बच्चों की पढ़ाई भी लगातार करवाएंगे। इसके साथ ही साथ प्रतिदिन 16 से 30 जून तक काली पट्टी लगाकर काम करते हुए सरकार की गलत नीतियों का सांकेतिक विरोध जारी रहेगा 

 साझा मंच के प्रदेश संचालकगण भूपेंद्र बनाफर, शंकर साहू, भूपेंद्र गिलहरे, चेतन बघेल, गिरीश केशकर, लैलूंन भरतद्वाज, प्रदीप पांडे, प्रदीप लहरे, राजकिशोर तिवारी, कमल दास मुरचले, प्रीतम कोशले, विक्रम राय, विष्णु प्रसाद साहू, धरम दास बंजारे एवं अनिल कुमार टोप्पो ने कहा कि प्रदेशभर में 16 से 30 जून तक सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव समारोह में आए हुए ग्रामीणजन, गांव के पंच सरपंचगण, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, पालक समिति एवं विद्यालय प्रबंध समिति को सभी शिक्षको द्वारा राज्य सरकार की शिक्षा और शिक्षक विरोधी कार्यों को बताया जाएगा।

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी प्राथमिक, मिडिल, हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में एक-एक शिक्षकों की संख्या कम की गई है। प्रधान पाठक के पदों को समाप्त किया जा रहा है। स्कूलों को मर्ज करने से प्रधान पाठक के पद समाप्त हो गए हैं।

स्कूलों में शिक्षकों के पदों में कमी करने से गुणवत्ता प्रभावित होगी। प्राथमिक शाला में मात्र दो शिक्षक रह गए। इस प्रकार मिडिल स्कूल में मात्र 3 से 4 शिक्षक ही रहेंगे। क्या इन तीन से चार शिक्षकों और प्राथमिक शाला में दो शिक्षकों से शिक्षा में गुणवत्ता आ पाएगी।

यह एक बड़ा प्रश्न है। इसी बातों को लेकर शिक्षक साझा मंच का प्रदेश भर में काली पट्टी लगाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन जारी है। शिक्षक साझा मंच ने छत्तीसगढ़ में प्रदेश के सभी जिले, समस्त विकासखंड एवं समस्त संकुलों में संघ प्रतिनिधियों एवं समस्त आम शिक्षक साथियों से अपील की है कि सभी शिक्षक आज से 30 जून तक प्रतिदिन काली पट्टी लगाकर स्कूल जाए एवं सरकार की गलत नीतियों का विरोध करें।

Sunday, June 15, 2025

16 जून से प्रदेश के शिक्षक काली पट्टी लगाकर सेटअप मे छेड़छाड़ का करेंगे विरोध

 *- आगामी कार्यक्रम -*

--------------------------------

         सेटअप से छेड़छाड़ कर 46 हजार से अधिक पदों की कटौती करने, युक्तियुक्त करण से आक्रोशित शिक्षक सांझा मंच ने आंदोलन को विस्तार करने का निर्णय लिया है। 

           

प्रदेश, जिला व संभाग स्तर पर आयोजित आंदोलन के बाद मंच की 14 जून को आयोजित ऑनलाइन समीक्षा बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय कर आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस को प्रदेश स्तरीय विशाल आंदोलन करने का एलान  किया है।

      शिक्षक सांझा मंच के सभी संचालकगण एक मतेंन निर्णय लेकर प्रदेश के शिक्षक साथियों से सामिल होने का आव्हान किया :- 

कार्यक्रम की रूपरेखा - 

01) काली पट्टी लगाकर 16 जून से 30 जून तक विरोध करेंगे।

02) साझा मंच के सभी पदाधिकारी एवं प्रदेशभर के सभी आम शिक्षक शिक्षिकाएं 16 जून से 20 जून तक पालकों से संपर्क कर, युक्तियुक्तकरण के विसंगतियों तथा सेटअप में शिक्षक के पदों में कटौती  की जानकारी देकर समर्थन प्राप्त करना।

03) युक्तियुक्तकरण में प्रभावित व पीड़ित शिक्षक डीपीआई एवं शिक्षा सचिव मंत्रालय के नाम स्वतः उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से आवेदन जमा करेंगे तथा उसकी एक प्रति शिक्षक साझा मंच के ब्लॉक / जिला/ संभाग/ प्रदेश संचालक को देंगे।

04) युक्तियुक्तकरण में प्रभावित शिक्षक 20 जून को भारत के मुख्य न्यायाधीश के नाम डाक के माध्यम से आवेदन भेजेंगे

05) शिक्षक साझा मंच के सभी पदाधिकारी एवं युक्तियुक्तकरण में प्रभावित शिक्षक 30 जून को माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम मांग पत्र भेजेंगे।

06) शिक्षक साझा मंच द्वारा डीपीआई एवं शिक्षा सचिव को विसंगतियों का ज्ञापन दिया जाएगा।

07) राज्य के 146 ब्लॉक मुख्यालय  में 1 जुलाई 2025 को शाला बहिष्कार कर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।

08)  आगामी 5 सितम्बर शिक्षक दिवस को बड़ा प्रदर्शन राज्य स्तर पर किया जाएगा।

प्रदेश संचालक गण

मनीष मिश्रा, केदार जैन, वीरेंद्र दुबे संजय शर्मा, विकास राजपूत कृष्णकुमार नवरंग, राजनारायण द्विवेदी जाकेश साहू, भूपेंद्र बनाफर, शंकर साहूभूपेंद्र गिलहरे, चेतन बघेल, गिरीश केशकरलैलूंन भरतद्वाज, प्रदीप पांडे, प्रदीप लहरेराजकिशोर तिवारी, कमल दास मुरचलेप्रीतम कोशले, विक्रम राय विष्णु प्रसाद साहू, धरम दास बंजारे अनिल कुमार टोप्पो


भीषण गर्मी व उमस के चलते ग्रीष्मकालीन अवकाश मे वृद्धि करने कि मांग

 भीषण गर्मी व उमस के चलते ग्रीष्मकालीन अवकाश मे वृद्धि करने कि मांग

रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री जी को ईमेल के माध्यम से ग्रीष्मकालीन अवकाश मे वृद्धि करने कि मांग को प्रमुखता से रखते हुए कहा है कि एक मई से पंद्रह जून तक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के स्कूलो मे ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया गया था जो सोलह जून सोमवार से स्कूल खुल जायेगा लेकिन वर्तमान मे प्रदेश मे भीषण गर्मी, उमस व मौसम विभाग द्वारा कई जिलों मे लू चलने कि चेतावनी दिया गया है इसलिए छोटे छोटे विद्यार्थियों के सेहत को ध्यान मे रखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश मे वृद्धि किया जाना चाहिए जिससे प्रदेश के स्कूलो मे पढ़ने वाले विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न पड़े नवीन शिक्षक संघ छ. ग. ने उम्मीद जताया है कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी छोटे छोटे बच्चो के हित मे उचित निर्णय लेकर ग्रीष्मकालीन अवकाश मे वृद्धि कर सकते है।