Saturday, August 30, 2025

शनिवार को सुबह स्कूल संचालन को बंद करना शिक्षकों के मानसिक शोषण शासन को सुबह स्कूल संचालन का आदेश जारी करना चाहिए


रायपुर -नवीन शिक्षक संघ छ. ग.प्रदेश प्रवक्ता डा गंगा शरण पासी  व ज्योति सक्सेना ने कहा है की शनिवार को सुबह स्कूल संचालन को बंद कर प्रदेश के शिक्षकों का मानसिक शोषण करने के समान एक तरफ प्रदेश के अन्य शासकीय कर्मचारियों को शनिवार का अवकाश दिया जाता है वही शिक्षकों को शनिवार के स्थान पर ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाता है जो कागजो मे सिमट कर रह गया है अधिकांश समय प्रशिक्षण व अन्य कार्यों मे शिक्षकों को लगा दिया जाता है साथ ही अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह 30 दिनों की अर्जित भी नही दिया जाता है जिससे प्रतीत होता है की शासन द्वारा शिक्षकों का मात्र शोषण किया जा रहा है इस शोषण का नवीन शिक्षक संघ छ. ग द्वारा प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे पुरजोर विरोध किया जायेगा शनिवार को सुबह पाली मे स्कूल संचालन के आदेश जारी करना ही होगा उमा जाटव व बलविंदर कौर ने कहा है की शनिवार को पूरे समय स्कूल में रहने से बच्चों के अन्य गतिविधियों पर असर पड़ रहा है शनिवार के दिन हिंदी प्रायोजना में श्रवण कौशल और वाचन कौशल के लिए गति कविता भाषण, वाद-विवाद आयोजित की जाती है तथा हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों को नैतिक शिक्षा स्वास्थ्य सम्बंधी गतिविधियों को सीखाया जाता है वही सृजनात्मक लेखन साहित्य के विकास के लिए लेखन प्रतियोगिता भी किया जाता है,जो अब नहीं हो पायेंगे वही शनिवार को व्यायाम भी बच्चों का होता है।ये सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है वही शिक्षकों को भी मानसिक थकान महसूस हो रहा है अतः शनिवार को सुबह स्कूल संचालित किया जाए इस संबंध मे जल्दी ही नवीन शिक्षक संघ छ. ग. का प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री जी व शिक्षा मंत्री जी को ज्ञापन सौपेंगे।

No comments:

Post a Comment