Saturday, November 15, 2025

बाल दिवस पर शिक्षक विद्यार्थियों से दूर लाखो शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्य करने मजबूर गैर शैक्षणिक कार्यों से प्रदेश के स्कूलो मे पढ़ाई व्यवस्था बाधित सरकारी स्कूलो मे शिक्षा के स्तर को सुधारने व विद्यार्थियों के हित मे शिक्षकों का 27नवंबर को पैदल मार्च


 रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे पुरे प्रदेश मे गैर शैक्षणिक कार्यों मे शिक्षकों को संलग्न करने का विरोध लगातार किया जा रहा है जो अब प्रदेश मे एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है अब धीरे धीरे अन्य शैक्षिक संगठन भी गैर शैक्षणिक कार्यों मे शिक्षकों को संलग्न करने का विरोध करना शुरु कर दिए है साथ ही जनमानस मे भी सीधा सीधा मैसेज जा रहा है की बच्चो की पढ़ाई मे सुधार व शिक्षा मे गुणवत्ता के लिये प्रदेश के शिक्षक बहुत ही चिंतित है गैर शैक्षणिक कार्यों मे शिक्षकों को संलग्न करने के विरोध के माध्यम से नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा सरकारी स्कूलो मे शिक्षा व्यवस्था मे सुधार व सरकारी स्कूलो को बचाने का एक प्रयास मात्र है इस संबंध मे नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश सचिव गिरीश साहू उमा जाटव अमितेश तिवारी गंगा शरण पासी अजय कड़व बलविंदर कौर रूपेंद्र सिन्हा राजेश शुक्ला प्रकाश चंद कांगे चंद्र शेखर रात्रे  देवकांत सिन्हा शंकर लाल भार्गव मनोज चंद्रा ब्रिज नारायण मिश्रा का कहना है की 14 नवंबर बाल दिवस के दिन प्रदेश के लाखो शिक्षकों के आँखों मे आंसू थे निराशा का भाव स्पष्ट दिख रहा था क्योंकि बाल दिवस का इंतजार प्रति वर्ष बच्चो व शिक्षकों को रहता है लेकिन इस वर्ष गैर शैक्षणिक कार्यों मे शिक्षकों को संलग्न कर दिए जाने प्रदेश के लाखो शिक्षक बाल दिवस के दिन अपने स्कूलो मे उपस्थिति देने के स्थान पर गैर शैक्षणिक कार्य करने मजबूर रहे नवीन शिक्षक संघ दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी वेदप्रकाश साहू छन्नू लाल साहू सतीस टंडन सुनील राजपूत वेद साहू सतीस टंडन रमन शर्मा अमित मैसी नरेश चौहान नरेश गुप्ता चंद्रिका पाण्डेय हरिकांत अग्निहोत्री ने कहा है की गैर शैक्षणिक कार्यों मे शिक्षकों को संलग्न कर देने के कारण सरकारी स्कूलो के शिक्षा व्यवस्था एकदम चरमरा गया है बच्चो को शिक्षक ठीक से पढ़ा नही पा रहे है जिसके कारण शिक्षा का स्तर दिनोदिन नीचे जा रहा है नंदिनी देशमुख रूपा साहू ज्योति सक्सेना अभिषेक महोबे लोकेश साहू प्रफुल्ल झा जयप्रकाश झा राजेश पाण्डेय वीरेंद्र जायसवाल सैय्यद रफीक अली बलराम बंजारे सहित नवीन शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारियों

ने शासन व प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा है की सरकारी स्कूलो मे शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिये शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाय शिक्षकों को अन्य कार्य करने मजबूर न किया जाय शिक्षकों को सिर्फ पढ़ाने का अवसर दिया जाय जिससे सरकारी स्कूलो मे शिक्षा के स्तर मे व्यापक सुधार हो सके नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन से शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने की अपील किया है गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त नही रखने पर सरकारी स्कूलो मे शिक्षा व्यवस्था को बचाने, सुधारने व विद्यार्थियों के हित मे 27 नवंबर 2025 को पद यात्रा कर माननीय शिक्षामंत्री जी को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने हेतु ज्ञापन सौपेंगे।

No comments:

Post a Comment