Tuesday, December 2, 2025

शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पूर्व सेवा अवधि की गणना के साथ -साथ पदोन्नति मे डीएड /बीएड को समान अवसर देने की मांग



रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है की शिक्षकर्मी से पंचायत शिक्षक से शिक्षक एलबी बनने के बाद भी लाखो शिक्षक एलबी संवर्ग की समस्या जस की तस बनी हुई है शिक्षक एलबी संवर्ग को न तो पूर्ण वेतन का लाभ मिल रहा है और न ही पूर्ण पेंशन का लाभ मिल रहा है जिसके कारण शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रतिमाह हजारों रूपये का आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है वही विभाग के द्वारा माननीय न्यायालय का हवाला देकर अनुभव से परिपूर्ण शिक्षक संवर्ग को बीएड की अनिवार्यता लागू कर पदोन्नति से भी वंचित किया जा रहा है जिससे हजारों शिक्षक एलबी संवर्ग इस निर्णय से पदोन्नति से वंचित रह जायेंगे आगे चर्चा करते हुए प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू, अमितेश तिवारी, सतीस टंडन, चंद्रशेखर रात्रे, अजय कड़व जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी  व छन्नुलाल साहू ने कहा की एक तरफ शासन  पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि को आधार मानकर हजारों शिक्षक एलबी संवर्ग को पदोन्नति प्रदान कर चुके है वही ज़ब शिक्षक एलबी संवर्ग द्वारा पूर्व सेवा अवधि के अनुसार क्रमोंनती वेतनमान की मांग किया जाता है तब विभाग द्वारा बार बार एक ही बात दोहराया जाता है की शिक्षक एलबी संवर्ग पूर्व मे शासकीय कर्मचारी नही है शासकीय सेवक की सुविधा 2018 संविलियन होने के तिथि से माना जायेगा जो की विभाग व शासन की शिक्षक एलबी संवर्ग के साथ दोहरा रवैया अपनाने को साबित करता है वही उपस्थित महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उमा जाटव, गंगा शरण पासी, नंदिनी देशमुख, रूपा साहू ने कहा की विभाग द्वारा 2023 मे राजपत्र मे संशोधन कर विषय आधारित भर्ती व पदोन्नति को बंद कर दिया गया है विषय आधारित शिक्षक नही होने के कारण सरकारी स्कूलो मे पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र मे बहुत ही नुकसान होता है इस नुकसान की भरपाई विषय आधारित भर्ती एवं पदोन्नति से किया जा सकता है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया की इन्ही सभी मुद्दो को लेकर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा माननीय शिक्षामंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपकर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि के अनुसार वेतन एवं पेंशन के निर्धारण, पदोन्नति हेतु पूर्व की भांति डीएड /बीएड प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को अवसर दिए जाने, पदोन्नति की भांति क्रमोन्नति वेतनमान हेतु शिक्षक एलबी संवर्ग के लिये वरिष्ठता का निर्धारण करने की मांग को प्रमुखता से रखा है शिक्षामंत्री जी की अनुपस्थिति मे कार्यालय मे ज्ञापन सौंपा गया है आने वाले समय मे जल्दी ही माननीय शिक्षा मंत्री जी से मुलाक़ात कर उपरोक्त सभी बिन्दुओ पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेने का निवेदन नवीन शिक्षक संघ छ. ग. द्वारा किया जायेगा।

1 comment:

  1. ये विकास सिंह कौन है शिक्षाकर्मी या रेगुलर शिक्षक है

    ReplyDelete