सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं संचालक लोकशिक्षण संचालनालय को मांग पत्र सौंपकर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर वेतन, पेंशन, क्रमोन्नति वेतन व सहायक शिक्षकों को पदोन्नति देने की मांग
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे लगातार नवीन शिक्षक संघ द्वारा लाखो शिक्षकों के हित मे पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन व पेंशन की निर्धारण की मांग को लेकर प्रयास किया जा रहा है माननीय शिक्षामंत्री जी को ज्ञापन कुछ सप्ताह पूर्व देने के बाद अब सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं संचालक लोकशिक्षण संचालनालय को मांग पत्र सौंपकर नवीन शिक्षक संघ छ. ग. ने पूर्व सेवा अवधि की गणना करने की मांग को आगे बढ़ाया है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत का स्पष्ट कहना है की पूर्व सेवा अवधि की गणना नही होने से लाखो शिक्षक एलबी संवर्ग को वेतन विसंगति का सामना करना पड़ रहा है इसलिए पूर्व सेवा अवधि की गणना करवाने मे सभी शिक्षकों व संघो को नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए जिससे सभी मिलकर पूर्व सेवा अवधि की गणना करवाने मे सफल हो सके इसी परिपेक्ष्य मे 10 व 11 दिसंबर 2025 को लगातार दो दिन नवीन शिक्षक संघ छ. ग. द्वारा संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को मांग पत्र सौंपकर निम्नलिखित मांग को प्रमुखता से रखा -
1.पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन एवं पेंशन का निर्धारण किया जाय।
2.पदोन्नति मे पूर्व की भांति डीएड /बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को अवसर प्रदान किया जाय।
3.विषय आधारित भर्ती एवं पदोन्नति हेतु जल्दी ही राजपत्र प्रकाशित किया जाय।
4.पदोन्नति की भांति क्रमोन्नति हेतु पूर्व सेवा अवधि की गणना किया जाय।
5. सहायक शिक्षकों को संस्कृत सहित अन्य विषय के रिक्त पदो पर जल्दी ही पदोन्नति प्रदान करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया जाय। नवीन शिक्षक संघ छ. ग. ने मांग पत्र सौंपकर लाखो शिक्षकों के हित मे निर्णय लेने की मांग किया है
प्रतिनिधि मंडल मे प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर रात्रे,अशोक देवांगन, सतीस टंडन, गंगा शरण पासी आदि शामिल थे
No comments:
Post a Comment