सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग को मांग पत्र सौंपकर त्रुटि पूर्ण वरिष्ठता सूची को सुधार करने एवं रिक्त पदो मे वृद्धि करने की रखी मांग

दुर्ग - नवीन शिक्षक संघ छ. ग. का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सचिव गिरीश साहू के नेतृत्व मे सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग को मांग पत्र सौंपकर पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक पद मे पदोन्नति के लिये जारी कार्यालय द्वारा सूची मे व्यापक त्रुटि की ओर ध्यानाकर्षण कराकर बताया गया की कार्यालय द्वारा सूची के अवलोकन करने पर कई वरिष्ठ शिक्षक एलबी वरिष्ठता क्रमांक मे काफ़ी नीचे हो गया है जैसे शिक्षाकर्मी तीन पर एक साथ भर्ती आदेश /दिनांक, शिक्षकर्मी दो पर एक साथ पदोन्नति आदेश /दिनांक व संविलियन भी समान होने के बाद भी वरिष्ठता सूची जन्मतिथि के अनुसार प्रकाशित नही किया गया है शासन ने पूर्व मे ही आदेश जारी कर निर्देश दिया है की एक ही दिन भर्ती, एक ही दिन पदोन्नति होने पर जन्मतिथि के अनुसार वरिष्ठता सूची बनाया जाय लेकिन कार्यालय सयुंक्त संचालक द्वारा जारी वरिष्ठता सूची मे इस नियम का पालन नही होने से सैंकड़ो वरिष्ठ शिक्षक वरिष्ठता सूची मे बहुत ही नीचे मे दर्शाया गया है जिससे प्रधान पाठक पदोन्नति से वंचित होना पड़ रहा है साथ ही अभी वर्तमान मे कुछ दिनों पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठको का प्रचार्य के पद पर पदोन्नति होने से माध्यमिक शाला प्रधान पाठक का पद रिक्त हो गया है इसलिए पूर्व मे कार्यालय सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग द्वारा जारी रिक्त पदो मे वृद्धि किया जाय जिससे कई शिक्षक एलबी संवर्ग को पदोन्नति का अवसर मिल सके नवीन शिक्षक संघ छ. ग. ने वरिष्ठता सूची मे सुधार एवं प्रधान पाठक माध्यमिक के रिक्त पदों मे वृद्धि की मांग को प्रमुखता से रखा है प्रतिनिधिमंडल मे बिसेन सिंह राजपूत,अशोक कुमार साहू,प्रभु राम साहू, राजाराम साहू,नरोतम वर्मा,नंदकुमार मस्तके, अलमू दास महिलांगे,नरेश साहू,प्रदीप भुआल,नरेंद्र साहू,सहित बेमेतरा,बालोद,कबीरधाम, खैरागढ़, छुई खदान,दुर्ग जिला के शिक्षक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment