Tuesday, April 16, 2019

शिक्षक पद पर नया भर्ती के पहले सबका संविलियन करने से ही होगा पंचायत शिक्षको के साथ न्याय-विकास राजपूत

रायपुर-4 अप्रेल से प्रारम्भ होकर 16 अप्रेल तक प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलो का परीक्षा का संचालन राज्य स्तर से बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर चल रहा था जो अब समाप्त हो चुका है,इस वर्ष का परीक्षा पहिली से लेकर आठवी तक के छात्रों के साथ-साथ शिक्षको को भी चौकाया और कारण रहा जिस तरह सर शिक्षको ने बच्चो को परीक्षा की तैयारी करवाया था उस पैटर्न मे प्रश्न नही आया था फिर भी सरकारी स्कूलो के विद्यार्थियों ने पेपर मे आये प्रश्नों को बेहतर तरीके से हल करने का प्रयास किया,परीक्षा समाप्ति के बाद पेपर मूल्यांकन का कार्य पूरे राज्य मे एक साथ अलग-अलग संकुलों के माध्यम से चल रहा है,शासन के मंशानुरूप शिक्षको द्वारा पूरी मेहनत और लगन से 30 अप्रेल तक परीक्षा परिणाम घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है,चुनाव प्रशिक्षण,चुनाव कार्य के बीच शिक्षको द्वारा पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ परीक्षा पेपर का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है,सरकारी शिक्षक हमेशा सरकार के द्वारा बनाये योजना को पूरी ईमानदारी के साथ अमली जामा पहनाने का काम करते है,नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग.के प्रदेश पदाधिकारी अजय कड़व,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा,प्रकाशचन्द कांगे,चन्द्रशेखर रात्रे,ब्रिज नारायण मिश्रा व रूपेंद्र सिन्हा ने राज्य शासन से अपील किया है की जिस तरह शिक्षक संवर्ग शासन द्वारा दिये गये कार्यो को पूरी लगन व मेहनत से कार्य कर शासन को कदम-कदम पर सहयोग प्रदान करते है ठीक उसी तरह शासन भी शिक्षक संवर्ग के समस्याओ को भी समाधान कर शिक्षक संवर्ग के हित को प्राथमिकता देना चाहिए,गिरीश साहू,सतीश टण्डन,रमन शर्मा,लालमन पटेल,संजीव मानिकपुरी,राजेश शुक्ला,वेदप्रकाश साहू,सुनील राजपूत,देवकांत सिन्हा ने शिक्षक पंचायत पद पर कार्यानुभव को शिक्षक एल.बी.संवर्ग मे जोड़ते हुए वित्त विभाग के नियमानुसार एक ही पद लगतार कार्य कर चुके शिक्षक एल.बी.संवर्ग जिनका पदोन्नति नही हुआ है को क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने हेतु स्पष्ट आदेश जारी करना चाहिए जिससे एक ही पद पर लगातार 10 वर्षो तक कार्य कर चुके शिक्षक एल.बी.संवर्ग को जल्दी ही क्रमोन्नति वेतनमान मिल सके।प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गंगा पासी,बलविंदर कौर व नंदिनी देशमुख ने कहा है की शासन द्वारा शिक्षक पद पर नया भर्ती के पहले पंचायत विभाग मे 1 वर्ष से 8 वर्ष तक कार्य कर रहे शिक्षको का आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर पहले शिक्षा विभाग मे संविलियन किया जाना चाहिए जिससे पंचायत विभाग मे कार्य कर रहे शिक्षक संवर्ग के साथ अन्याय न हो अगर शासन शिक्षक पद पर नया भर्ती पहले करता है तो पहले से पंचायत शिक्षक संवर्ग मे कार्यरत शिक्षक अपने ही विभाग व संस्था मे नया शिक्षक से जूनियर हो जाएंगे और एक तरफ नये शिक्षक 30000 से 43000 तक वेतन पाएंगे वही पर पहले से कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग 10000 से 15000 तक अल्प वेतन मे कार्य करेंगे जो शिक्षक पंचायत संवर्ग के साथ घोर अन्याय होगा,प्रदेश का एकमात्र संगठन नवीन शिक्षाकर्मी संघ आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन व क्रमोन्नति वेतनमान मिले का अभियान 2012-13 से चला रहा जब सब शांत बैठे हुए थे अब अन्य संगठनों का इस मुद्दे पर सहयोग मिल रहा है हम सबका प्रयास जरूर सफल होगा,शासन को सबका संविलियन कर क्रमोन्नति वेतनमान हम सबके एकजुटता से देना ही पड़ेगा।अभी हम सबको लोकतंत्र के महापर्व को पूरी निष्ठा के साथ सफलता पूर्वक संचालित करना है और लोकतंत्र के मजबूती के लिए 100 प्रतिशत मतदान करने हेतु आम जनता को प्रेरित भी कर शासन व चुनाव अधिकारियो द्वारा चलाया जा रहा अभियान को सफल बनाना है।

No comments:

Post a Comment