रायपुर-दिनांक 3 अप्रेल को शाम 7 बजे से प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री जी सोसल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म फेसबुक व ट्विटर मे लाइव रहकर अनेको प्रश्नों का बेबाकी से उत्तर दिया,फेसबुक मे लाइव रहने के दौरान प्रदेश के नवीन शिक्षाकर्मी संघ के महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव,वेदप्रकाश साहू बालोद,कुशल साहू दुर्ग,बद्रिका भोई,संजय शर्मा धमधा सहितअनेक शिक्षक संवर्ग मुख्यमंत्री जी से संविलियन,क्रमोन्नति व अनुकम्पा नियुक्ति जैसे गम्भीर मुद्दों पर सवाल पूछे,नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बहुत ही सटीक व बेबाक राय रखते हुए मुख्यमंत्री जी को फेसबुक मे लिखा की विगत विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन सरकार द्वारा आठ वर्ष के बन्धन के साथ संविलियन कर शासकीय करण का अवसर प्रदान किया गया लेकिन सबका संविलियन नही करने,क्रमोन्नति वेतनमान व अनुकम्पा नियुक्ति पर निर्णय नही लेने से विधानसभा चुनाव मे प्रदेश के शिक्षक संवर्ग का आक्रोश मतदान के रूप मे दिखा,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री जी को विधानसभा चुनाव के समय जनघोषणा पत्र मे किये वादों किसानों के कर्ज माफी,2500 रुपये धान के समर्थन मूल्य व अप्रेल माह से घरेलू बिजली बिल हाफ करने के निर्णय करने के लिए साधुवाद भी दिया,फेसबुक लाइव मे आगे लिखते हुए विकास सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री जी से आठ वर्ष का बन्धन समाप्त किये बगैर नया नियमित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को प्रदेश के 48000 शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग के साथ अन्याय बताते हुए आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन करने,वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नति वेतनमान व दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित एक परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने के पश्चात ही नई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कर लाखो शिक्षक संवर्ग के साथ न्याय करने की अपील किया अब देखते है की प्रदेश के शिक्षक संवर्ग केसमस्याओ को प्रदेश सरकार कब तक समाधान करते है,

No comments:
Post a Comment