रायपुर-नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,महिला अध्यक्ष उमा जाटव व प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,अमितेश तिवारी,दुष्यंत कुम्भकार,रूपेंद्र सिन्हा,अमित नामदेव,प्रकाश चन्द कांगे,अजय कड़व,ब्रिज नारायण मिश्रा,मनोज चन्द्रा,राजेश शुक्ला,विकास लावत्रे,संजय साहू,चन्द्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,गंगा पासी ने शासन द्वारा व्यापम के माध्यम से नियमित व्याख्याता,शिक्षक व सहायक शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया जिसे शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग के साथ अन्याय व प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध बताया है, प्रदेश के शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग नियमित शिक्षक संवर्ग के नई भर्ती के खिलाफ नही है बल्कि प्रदेश के शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग चाहते है की शासन पहले आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग के नियमित पद शिक्षक एल.बी.संवर्ग मे संविलियन किया जाये फिर रिक्त पदो पर विषय शिक्षको का पदोन्नति करने के बाद शेष रिक्त पदो पर सीधी भर्ती किया जाय, प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की समस्त शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग के संविलियन के पहले सीधी भर्ती का प्रयास करेंगे तो भारतीय न्याय व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास करते हुए हम सब संविलियन से वंचित 48000 साथियो के साथ अन्याय न हो इसलिये न्याय की मांग को लेकर सभी संविलियन से वंचित साथियो के हित मे साथ देने वाले साथियो से चर्चा माननीय न्यायालय का शरण लेकर संविलियन से वंचित साथियो के लिए पूरी एकजुटता के साथ न्याय की मांग करेंगे इस सम्बन्ध मे जल्दी रणनीति बनाने अन्य साथियो से जल्दी चर्चा कर ठोस रणनीति बनाकर आगे की हम सबको सफलता मिले सभी साथियो का संविलियन सीधी भर्ती से पहले हो का प्रयास किया जायेगा।
👌👌👌👍👍👍
ReplyDelete