साजा-साजा विकासखण्ड मे कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग को मार्च महीने के 16 तारीख गुजर जाने के बाद भी वेतन नसीब नही हुआ है जबकि बेमेतरा जिला मे बेरला,बेमेतरा व नवागढ़ ब्लॉक मे शिक्षक पंचायत संवर्ग का वेतन भुगतान हो चुका है।साजा विकासखण्ड मे कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग को वेतन भुगतान के लिए हर महीने अन्य विकासखण्ड के अपेक्षा विलम्ब से वेतन मिलता है जिसके कारण ब्लॉक मे कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग को हर महीने आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।नवीन शिक्षाकर्मी संघ साजा के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील राजपूत से बातचीत करने पर ब्लॉक अध्यक्ष साजा ने जानकारी दिया है की हर महीने ब्लॉक मे कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग को अन्य ब्लॉक के बनिस्बत वेतन देर से भुगतान होता है ।जल्दी समय पर वेतन भुगतान के लिये नवीन शिक्षाकर्मी संघ साजा के द्वारा लगातार अधिकारियो से चर्चा करने के बाद भी वेतन देर से मिलना समझ से परे है,सुनील राजपूत ने बताया की ब्लॉक कार्यालय द्वारा वेतन कोषालय मे भेज देने के बाद कोषालय मे वेतन 25 लाख से अधिक राशि की बिल होने के कारण राज्य शासन वित्त विभाग से क्लियर होने के इंतजार करना पड़ता है और यही क्लियरेंस जल्दी नही होने के कारण वेतन बिल जमा होने के बाद भी शिक्षक पंचायत संवर्ग को अपने वेतन के लिए ब्लॉक कार्यालय व अधिकारियो का चक्कर काटना पड़ता है,ब्लॉक के सैकड़ो शिक्षक पंचायत संवर्ग ने कहा है की होली पर्व के पूर्व फरवरी माह का वेतन मिल जाये बहुत बड़ी बात है।नवीन शिक्षाकर्मी संघ के महिला अध्यक्ष उमा जाटव ने फरवरी माह का वेतन जल्दी भुगतान करने मांग की है व कहा है की आगामी माह से वेतन आबंटन रहने पर 5 तारीख तक भुगतान नही होने पर वेतन लेट लतीफी करने वाले अधिकारी व कर्मचारियो के ऊपर कार्यवाही की मांग जिला कलेक्टर बेमेतरा व प्रमुख सचिव पंचायत विभाग छ.ग.शासन से करने की बात कही है हर महीने जब बेमेतरा,बेरला व नवागढ़ ब्लॉक मे जल्दी वेतन भुगतान हो जाता है तो साजा ब्लॉक मे देरी क्यों, कही न कही वेतन से सम्बन्धित कार्य करने वाले अधिकारियो व कर्मचारियो के उदासीनता के कारण ही साजा ब्लॉक के शिक्षक पंचायत संवर्ग को समय पर वेतन भुगतान नही हो पा रहा है।
No comments:
Post a Comment