एक सवारी वाहन तेज रफ्तार से आ रही थी उसी दौरान सवारी वाहन के चालक को मिर्गी का दौरा पड़ गया जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया उस दौरान वाहन की गति काफी तेज हो गई थी।ड्राइवर के बगल वाली सीट मे एक स्कूल के प्राचार्य (पूर्व बीईओ गुंडरदेही)बैठे थे जिन्होंने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए सवारी वाहन मे बैठे अन्य लोगों की जान बचा ली।जानकारी के मुताबिक ग्राम अचौद से भिलाई आ रही सवारी वाहन के ड्राइवर को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया देखते ही देखते वह अपने सीट पर ही छटपटाने लगा।उस सवारी वाहन मे शासकीय स्कूल अचौद के प्राचार्य सहित सात लोग सवार थे।सवारी वाहन के ड्राइवर को मिर्गी का दौरा पड़ते देख पूर्व विकासखण्ड शिक्षाधिकारी गुंडरदेही व अचौद स्कूल के प्राचार्य श्री एस. एल.मिर्ची स्वयं ड्राइविंग सीट पर जा बैठे और सवारी वाहन को किसी तरह कंट्रोल कर उन्होंने सवारी वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया और मूर्छित ड्राइवर का उपचार करने के बाद भिलाई के लिए आगे बढ़े।घटना बुधवार 14 मार्च की बताई जा रही है।सवारी वाहन बारगाहन चौक के पास पहुंचते ही लहराने लगी थी लेकिन पूर्व विकासखण्ड शिक्षाधिकारी महोदय के सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई और सभी यात्री सकुशल व सुरक्षित है।पूर्व विकासखण्ड शिक्षाधिकारी गुंडरदेही की सूझबूझ की तारीफ समस्त शिक्षा जगत से जुड़े लोगों द्वारा किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment